ब्रह्मांड में दिखी 'सफेद परी', NASA ने जारी की हैरान करने वाली तस्वीर

नासा के हबल टेलिस्कोप द्वारा खींची गई ब्रह्मांड ताजा तस्वीरें हैरान करती हैं. ये तस्वीर हमारे गृह ग्रह से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी की है जो ऐसी दिख रही है जैसे कोई खूबसूरत परी हो.

Advertisement
ब्रह्मांड में दिखी 'खूबसूरत परी' ब्रह्मांड में दिखी 'खूबसूरत परी'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

कहा जाता है कि यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड एक ऐसी जगह है जो रहस्यों से भरी हुई है. इसके बारे में वैज्ञानिक बहुत अधिक जानकर भी बहुत कम जानते हैं. यहां आए दिन एक नए ग्रह की खोज होती है. वैज्ञानिकों द्वारा जारी इसकी तस्वीरों में यूनिवर्स में कभी प्रकृति के खूबसूरती देखने को मिलती है तो कभी उसका विकराल रूप. ताजा तस्वीरें भी कुछ ऐसी ही हैं.

Advertisement

स्पेस एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप द्वारा खींची गई ताजा तस्वीरें हैरान करती हैं. ये तस्वीर हमारे गृह ग्रह से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी की है जो ऐसी दिख रही है जैसे कोई खूबसूरत सफेद परी हो. देखकर लगता ही नहीं कि ये फोटो वास्तविक है या वास्तव में ऐसी खूबसूरत कोई गैलेक्सी होगी भी.

तस्वीर एक शार्पलेस 2-106 नेबुला को दिखा रही है. यह तारा-निर्माण क्षेत्र 'अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत (snow angle)' जैसा दिखता है. नासा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के रूप में काम करते हुए नेब्युला को 'ऑवरग्लास' आकार में समेट रहा है.


पोस्ट को एक दिन पहले शेयर किया गया था. तब से अब तक इस शेयर पर 4.9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- ये तो किसी परी सा दिख रहा है. यकीन नहीं होता कि हमारा ब्रह्माण्ड इतना सुंदर है. एक अन्य न कहा- कभी ये परी लगती है तो कभी आवर ग्लास.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज शेयर की थी जो गहरे अंतरिक्ष के अनदेखे और अविश्वसनीय नजारे दिखा रही है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए ये फोटोज एक तारे के सुपरनोवा अवशेष को दिखाते हैं जिसमें विस्फोट हुआ है और वह कांच की तरह बिखर गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement