'आपके केक में अंडा है', केक पर ही लिख दिया कस्टमर के सवाल का जवाब

नागपुर के कपिल वासनिक शहर की एक फेमस बेकरी स्टोर से केक मंगवाना चाहते थे. मगर बेकरी की तरफ से जो केक आया वो देखकर कपिल भी दंग रह गए. कपिल ने केक की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिस पर लोग काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
केक पर लिख कर भेज दिया बेकरी ने जवाब. केक पर लिख कर भेज दिया बेकरी ने जवाब.

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • फेमस बेकरी से ऑनलाइन केक किया था ऑर्डर
  • केक पर लिखा मिला कस्टमर के सवाल का जवाब

महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा घटा जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल, यहां कपिल वासनिक नामक एक शख्स ने फेमस बेकरी से केक ऑर्डर किया और उसके साथ एक जानकारी मांगी. लेकिन उसके सवाल का जवाब जिस तरह मिला वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कपिल शहर की एक फेमस बेकरी स्टोर से केक मंगवाना चाहते थे. उन्होंने केक का ऑर्डर ऑनलाइन ऐप के जरिए दिया. वहां उन्होंने मैसेज ड्रॉप करके पूछा 'क्या इस केक में अंडा है?' (Please mention if the cake contains egg).

Advertisement

बेकरी ने केक पर ही लिखकर दिया जवाब
जब उनका केक डिलीवर हुआ तो उस पर नाम की जगह कुछ और ही लिखा था. और जो भी उस केक पर लिखा था वो काफी हैरान करने वाला और मजेदार था. उनके केक पर लिखा था- “इस केक में अंडा है” (Contains Egg). यानी वो जिस बात का जवाब ऐप पर ही जानना चाहते थे, उसका जवाब बेकरी वालों ने केक पर लिख भेजा.

This beats all memes.
Looks like a practical joke, your friends will do 😂

— ג׳יקוב | |یعقوب | ജേക്കബ് | Jacob (@Jacobji01) May 21, 2022

ट्विटर पर कपिल वासनिक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उसने कहा कि जब उसने ये केक देखा तो उसके पास कहने को कुछ भी नहीं था.

I think restaurants these days have started hiring robots😂 follow order no matter what 🙏🏻😂

Advertisement
— Modi Fan🇮🇳 (@ModiFan95916) May 21, 2022

Why don't you tag the bakery as well 😂😂 Egg ka egg aur veg ka veg ho jaega

— dr_philomath (@soulful_saz) May 20, 2022

This beats all memes.
Looks like a practical joke, your friends will do 😂

— ג׳יקוב | |یعقوب | ജേക്കബ് | Jacob (@Jacobji01) May 21, 2022

लोग दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं
कपिल के इस पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक 1 लाख 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 15 हजार के करीब रीट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, '' आप बेकरी को भी टैग क्यों नहीं करते? एग का एग और वेज का वेज हो जाएगा.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''तुम ऐसे पहले शख्स नहीं हो, जिसके साथ ऐसा हुआ है.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''अब रेस्टोरेंट्स रोबोट को नौकरी पर रखने लगे हैं.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''इस तस्वीर ने सभी मीम्स को पीछे छोड़ दिया.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement