आसमान में भूरे रंग की घनी चादर..., वायरल हुआ मुंबई के तूफान का डरावना वीडियो

13 मई को मुंबई में आए आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. इसी तूफान के एक टाइमलैप्स वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement
फोटो- x@pranavkelkar फोटो- x@pranavkelkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

मुंबई में बीते 13 मई को आए आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे दबकर 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 70 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

इसी विनाशकारी धूल भरी आंधी का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हवाई अड्डे पर ली गई टाइमलैप्स फ़ुटेज में आसमान को भूरे रंग की घनी चादर में घिरा हुआ दिखाया गया है.

Advertisement

एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'मुंबई में 13 मई का रेतीला तूफ़ान.' क्लिप की शुरुआत में कई विमान रनवे पर स्थिर खड़े दिखाई देते हैं और कुछ ग्राउंड स्टाफ इधर-उधर घूम रहे हैं. कुछ ही पलों में पूरा क्षेत्र धूल से भर जाता है, जिससे सब धुंधला हो जाता है. धीरे-धीरे, जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, आसमान साफ होना शुरू हो जाता है. लोग इस डरावने वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि इस दौरान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट के ऑपरेशन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. खराब मौसम के कारण कई स्टेशनों के बीच मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं.


 
मुंबई में 13 मई को सीज़न की पहली बारिश हुई, साथ ही भारी धूल भरी आंधी चली जिसने तबाही मचा दी. स्थिति तब गंभीर हो गई जब मुंबई के घाटकोपर में आंधी-तूफान के दौरान 70 मीटर का बिलबोर्ड इस तूफान की वजह से गिर गया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए ₹5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
 
रिपोर्टों के अनुसार, आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि मध्य महाराष्ट्र के ऊपर एक ट्रफ इस असामान्य धूल भरी आंधी और बारिश के पीछे का कारण था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement