एक महिला मॉडल (Model) और सोशल मीडिया (Social Media) स्टार ने अपने 'अकेलेपन' की अनोखी वजह बताई. उसका कहना है कि मेरी कोई महिला मित्र नहीं हो सकती. उसे दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इसके पीछे की वजह है मॉडल की खूबसूरती. तो आइए जानते हैं खुद मॉडल की जुबानी..
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय मोरिया मिल्स (Moriah Mills) पेशे से मॉडल (Model) हैं. वह अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York Model) में रहती हैं. मोरिया का कहना है कि दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा होता है.
मोरिया मिल्स के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी महिलाओं के लगभग सभी पुरुष साथी "उसे डेट करना चाहते हैं." ऐसे में महिलाएं अक्सर उससे दोस्ती नहीं करना चाहती. मोरिया का कहना है कि इस बार-बार होने वाली समस्या के कारण, सही मायने में उसकी एक भी महिला मित्र नहीं है. मॉडल खुद को 'अकेली' बताती हैं.
मॉडल के इंस्टाग्राम (@thisismoriahmills) पर 90,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उसका कहना है कि वह अपने लुक्स के कारण आसानी से दोस्त नहीं बना पाती है. मोरिया कहती हैं, "अब मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि मुझे कोई सबसे अच्छा दोस्त नहीं मिला, अब मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं."
मोरिया मिल्स का कहना है कि उसके लुक्स के कारण दूसरी महिलाएं उससे ईर्ष्या करती थीं. मॉडल ने कहा, "ज्यादातर महिलाएं मेरे बारे में सोचती हैं कि उनके पति और प्रेमी मुझे चाहते हैं, मुझे डेट करना चाहते हैं." मोरिया के मुताबिक, उन्हें लगता है कि मैं अपने लुक्स के कारण दिखावा करती हूं, लेकिन मैं बहुत डाउन टू अर्थ हूं."
aajtak.in