'ये मेरा दूसरा परिवार था...' शख्स ने जिस कंपनी में बिताए 33 साल, उसने झटके में निकाला

हाल में एक शख्स ने लिंक्डइन पर बताया कि कैसे जिस कंपनी को उन्होंने अपने जीवन के 33 साल दिए उस कंपनी ने उन्हें एक झटके में निकाल दिया. उन्होंने कंपनी से साथ अपना पूरा अनुभव साझा किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

एक कंपनी में कुछ साल काम करने के बाद उसे छोड़ना थोड़ा मुश्किल होता. इसके कई कारण होते हैं जैसे कि कंफर्ट जोन, कलीग्स से अच्छा कॉर्डिनेशन, हमेशा अच्छा इंक्रीमेंट और काम की तवज्जो.  वहीं कहीं से लंबे समय काम करने के बाद निकाला जाना दुखद होता है. हाल में एक शख्स ने लिंक्डइन पर ऐसा ही कुछ शेयर किया और बताया कि कैसे एक कंपनी ने पूरे 33 साल की सेवा के बाद भी एक झटके में उसे निकाल दिया. शख्स ने बिना किसी खास शिकायत के लिंक्डइन पर एक दुखद पोस्ट लिखा.

Advertisement

Jeff Bogdan ने लिखा- माइक्रोसॉफ्ट के साथ मेरा 33 साल का अद्भुत सफर फरवरी में खत्म हो गया जब मुझे नौकरी से निकाल दिया गया. मैंने यहां अपने आखिरी दो हफ्ते ठीक से अलविदा कहने की कोशिश में बिताए . इसके बाद आधा समय परिवार के साथ और आधा समय अकेले चिंतन में बिताया.

उन्होंने आगे कहा, मेरा पूरा माइक्रोसॉफ्ट करियर एक अविश्वसनीय सफर रहा है. जिन तीन प्रोडक्ट्स पर मुझे गर्व है, वे हैं विंडोज फोन, ज़्यून और विंडोज 95. लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा भुगतान इन पिछले दो वर्षों में मिला जब मैंने लर्निंग एंड डेव्लप्मेंट रोल के लिए कोशिश की और उसे हासिल किया." मेरा आधार यह था कि पूरे संगठन में 'सब कुछ सीखो' मानसिकता को सफलतापूर्वक फैलाने के बाद,'सब कुछ सिखाओ' मानसिकता फैलाने का समय आ गया है. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया- इसके बाद हुआ ऐसा कि मुझे एचआर द्वारा एलएंडडी के लिए हब और स्पोक मॉडल को अपनाए जाने के चलते नौकरी से निकाल दिया गया. अपनी नौकरी खोने के बाद, बोगदान ने माइक्रोसॉफ्ट में अपना अनुभव साझा करने के लिए लिंक्डइन की मदद ली. इस पोस्ट को 15 अप्रैल को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 3,000 लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं.

एक व्यक्ति ने लिखा, "हमारे पास अभी भी ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि आपको बस क्वालिटी वर्क करना है, और आप इस कठिन समय में भी अपना काम बनाए रखें. खैर,लेकिन इन्हें देखिए जिसने विंडोज 95 बनाया, लेकिन वह भी कंपनी को काफी नहीं लगा तो हमारा क्या होगा ? एक अन्य ने लिखा, माइक्रोसॉफ्ट ने निश्चित रूप से आपके जैसे अद्भुत कर्मचारी को खो दिया है. आप एक प्रेरणा और एक महान गुरु रहे हैं. आप किसी भी जगह में जबरदस्त योगदान देंगे.

Disclamer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी पुष्टी नहीं करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement