याददाश्‍त जाने के बाद 10 साल भटकता रहा, अचानक मिला भाई तो... इमोशनल कर देगी कहानी!

Brother Reunited after 10 Years: एक्‍सीडेंट होने के बाद शख्‍स की याददाश्‍त चली गई थी. नतीजतन, 10 साल तक वह अपने परिजनों से जुदा रहा. सालों बाद शख्‍स की अपने भाई से मुलाकात हुई. मिलते ही दोनों लोग रोने लगे. चीन में सामने आई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
10 साल बाद मिले दो भाई (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) 10 साल बाद मिले दो भाई (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

एक युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया था. नतीजतन, उसकी याददाश्‍त चली गई. याददाश्‍त जाने की वजह से वह 10 साल तक इधर-उधर भटकता रहा. परिजन भी उसकी खोजबीन करते रहे, वे इस बात से भी अनजान रहे कि वह इतने कष्‍ट झेल रहा है. आखिरकर वह पल आया जब यह शख्‍स अपने भाई से मिला, मिलते ही दोनों लोग रोने लगे. इस इमोशनल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

चीन में सामने आया यह मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वू सरनेम वाले शख्‍स का चीन के गुआंगडोंग (Guangdong) प्रोविंस के डोंगगुआन (Dongguan) में करीब दस साल पहले एक्‍सीडेंट हो गया था. तब वू जॉब कर रहे थे. 

एक्‍सीडेंट के बाद वू का अपने परिवार से अलगाव हो गया. 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट' की रिपोर्ट में बताया गया कि सड़क हादसे के बाद वू की याददाश्‍त चली गई, उन्‍हें अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं था. लेकिन, इसी साल 13 जनवरी को गुमशुदा लोगों की मदद करने वाले वॉल्‍युंटियर्स ने  वू को उनके भाई से सालों बाद मिलवा दिया. 

चीन में सामने आई इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. घटना का वीडियो Weibo और दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

जब वॉल्युंटियर्स ने वू को उनके भाई से मिलवाया तो वह पल भावुक करने देने वाला था. वू के भाई उन्‍हें देखकर रोने लगे. वू के भाई ने कहा-दस साल के दौरान तुमने बाहर रहकर परेशानियां झेलीं. हम लोग घर में रहकर हर दिन तुम्‍हारी चिंता कर रहे थे. 

दस साल के बाद दोनों भाइयों के अचानक मिलने के वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो गए. एक यूजर ने लिखा- मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं. वहीं कुछ यूजर्स ने पुलिस पर भी सवाल उठाया और कहा आखिर पुलिस क्‍या कर रही थी. फेशियल रिकॉगनेशन सिस्‍टम की मदद ली जा सकती थी. 

तो केवल ये चीज रह गई याद...
वू ने यह जरूर कहा कि वह एक साल तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, जिस शख्‍स की वजह से उनका एक्‍सीडेंट हुआ उसने भी उन्‍हें ज्‍यादा भुगतान नहीं किया. उस शख्‍स ने वू को केवल मेडिकल बिल्‍स का पैसा दिया था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement