टॉयलेट पॉट से आ रही थी अजीब आवाज, ढक्कन हटाकर देखा तो डर गया शख्स, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के एक घर में जो हुआ वह हैरान करने वाला था. यहां एक शख्स को घर के टॉयलेट पॉट से अजीब सी आवाज आ रही थी. उसने जाकर पॉट को खोलकर देखा तो उसे जो दिखा वह उसने सपने में भी नहीं सोचा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pixabay) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी जगह है जहां जंगली जानवरों और रेपटाइल्स से लोगों को घरों के अंदर भी खतरा बना रहता है. यहां कभी लोगों को घरों, छत, बालकनी और टॉयलेट में सांप मिलते हैं तो कभी कोई विशाल मकड़ी या छिपकली. इससे जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल  होते हैं. इनमें कई बार टॉयलेट पॉट से अजगर सांप निकलते देखे गए. हालांकि, ताजा वीडियो और भी हैरान करता है.

Advertisement

बाथरूम से आ रही थी अजीब आवाज

वीडियो में दिखता है कि एक शख्स को अपने घर के बाथरूम से अजीब सा आवाज आ रही है. वह इसे सुनता हुआ बाथरूम में जाता है तो उसे एहसास होता है कि आवाज तो टॉयलेट पॉट से आ रही है. ऐसे में वह टॉयलेट सीट के कवर को ऊपर उठाता है. इसके बाद उसे जो दिखता है वह उम्मीद से बिल्कुल परे है. 

पूरी तरह हरा दिख रहा था पॉट

दरअसल, पॉट के अंदर इतने मेंढक हैं कि वह अंदर से पूरी तरह हरे रंग का दिखाई पड़ रहा है. एक मेंढक तो पॉट के कवर पर भी उल्टा लटका है. शख्स ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया. वीडियो देखकर लग रहा मानो पॉट के अंदर मेंढक का पूरा खानदान रह रहा था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ऐसा सिर्फ ऑस्टेलिया में ही देखने को मिल सकता है.

Advertisement

'अब तो मैं टॉयलेट जाने से डरूंगा'

ये वीडियो जब वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- ऐसे घर में रहते कैसे हो यार. वहीं एक अन्य ने लिखा- ये देखने के बाद तो मैं टॉयलेट जाने से डरूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement