'कंपनी ने ऐसे रिजेक्ट किया, सुकून आ गया', शख्स ने शेयर किया HR का ई-मेल

हाल में नौकरी की तलाश कर रहे एक शख्स को जब एक खास कंपनी की ओर से रिजक्शन मिला तो वह कुछ ऐसा था कि उसके दिल को सुकून आ गया. शख्स ने रेडिट पर ईमेल  के स्क्रीनशॉट को शेयर किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

अगर आप कहीं नौकरी के लिए अप्लाई करें और रिजेक्ट हो जाएं तो दुख होता है. ऐसे ईमेल पढ़कर इंसान अपनी उम्मीदों पर पानी फिरने के चलते निराश हो जाता है. लेकिन हाल में एक शख्स को जब एक खास कंपनी की ओर से रिजक्शन मिला तो वह कुछ ऐसा था कि उसके दिल को सुकून आ गया. शख्स ने रेडिट पर ईमेल  के स्क्रीनशॉट को शेयर किया.

Advertisement

ready-4-it नाम से रेडिट पर शख्स ने स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा था- यह एक सामान्य रिजेक्शन लेटर की तरह लग सकता है, लेकिन शब्दों के चयन ने मुझे अपने बारे में बेहतर महसूस कराया. क्या मैं ज़्यादा सोच रहा हूं?

 

दरअसल कंपनी का रिजेक्शन लेटर कुछ इस तरह से था-  हम आपके आवेदन से इंप्रेस हुए और हमें महसूस हुआ कि आप फ्रीलांस/कंसल्टेंट जनरल लीगल काउंसिल के रोल के लिए एक स्ट्रांग कैंडिडेट हैं. दुर्भाग्य से इस समय हमें लगा कि इस पोस्ट के लिए हमारे पास थोड़े बेहतर कैंडिडेट थे.  जिनके साथ हमने नौकरी को लेकर आगे बढ़ने का फैसला किया है.

हम आपके डीटेल्स को अपने पास रखना पसंद करेंगे, क्योंकि हम इस रोल के लिए आपके एप्लीकेशन पर रिकंसीडर करना चाहते हैं, या एक्स्ट्रीम इंटरनेशनल के साथ भविष्य में आप पर विचार करना चाहते हैं.'इसके आगे उन्होंने धन्यवाद दिया और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

साझा किए जाने के बाद से, पोस्ट को यूजर्स से बहुत सारे रिएक्शन मिल रहे हैं. लोग कंपनी की ओर से ये मेल करने वाले की तरीफें करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा-  ऐसा लगता है जैसे आपने अच्छा काम किया था और कंपनी उससे खासा प्रभावित है. एक अन्य ने लिखा- कितना प्यारा है ये. कम से कम रिजेक्शन में कैंडिडेट को नीचा दिखाने की कोशिश तो नहीं की गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement