वॉकिंग स्टिक से पीटकर लुटेरों को भगाया...लखनऊ की धाकड़ दादी, जिनके फैन हुए DGP

लखनऊ की धाकड़ दादी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. बीते दिनों डीजीपी मुकुल गोयल ने धाकड़ दादी से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी और लुटेरों के सामने बहादुरी से लड़ने के उनके जज्बे की तारीफ की थी.

Advertisement
'धाकड़ दादी' देवता वर्मा 'धाकड़ दादी' देवता वर्मा

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

लखनऊ की धाकड़ दादी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल भी दादी के फैन हो गए हैं. बीते दिनों डीजीपी मुकुल गोयल ने धाकड़ दादी से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी और लुटेरों के सामने बहादुरी से लड़ने के उनके जज्बे की तारीफ की थी.

दरअसल, लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाली 72 साल की देवता वर्मा बीते दिनों लुटेरों से भिड़ गई थीं. घटना के दिन वह रोज की तरह कॉलोनी में ही अपनी ही हमउम्र महिला के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं. उनको चलने में कुछ परेशानी होती है, इस वजह से वह वॉकिंग स्टिक लेकर चलती हैं.

Advertisement

मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक स्कूटी सवार दो युवक उनके पास आए और चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन धाकड़ दादी उन बदमाशों से भिड़ गईं. यही नहीं बदमाशों ने धाकड़ दादी को धक्का देकर गिरा दिया और चेन खींचने लगे, जिसके बाद धाकड़ दादी ने अपनी चेन को पकड़ लिया और वॉकिंग स्टिक से बदमाशों को मारने लगी.

इस दौरान बदमाश किसी तरीके से अपनी जान बचाकर धाकड़ दादी के चंगुल से भागे. हालांकि थोड़ी देर में मोहल्ले के पास में रहने वाले एक-दो महिलाएं और अन्य लोग आ गए, लेकिन तब तक बदमाश भाग गए थे. बदमाशों के साथ दादी काफी देर तक लड़ती रहीं. इस दौरान के हाथ और छुट्टी पर चोट भी आ गई.

हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. बहादुर धाकड़ दादी के चर्चे पूरे मोहल्ले में शुरू हो गए हैं. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस कमिश्नर को लगी, वह उनसे मिलने उनके घर पहुंचे और बहादुर धाकड़ दादी से उनका हाल-चाल जाना, साथ ही साथ जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया.

Advertisement
धाकड़ दादी से बात करते डीजीपी

बहादुर धाकड़ दादी की बात जब डीजीपी मुकुल गोयल को पता लगी तो उन्होंने पुलिस ऑफिसर को बहादुर दादी के घर भेज कर वीडियो कॉल से उनसे बात की और उनका हालचाल जाना. यही नहीं उनसे यह भी कहा कि आपके इस सराहनीय कार्य लोगों को बड़ा संदेश जाएगा और लोग जागरूक भी होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement