साल के 2 करोड़ कमाती है बच्चों की ये आया, प्राइवेट जेट में करती है फॉरेन ट्रिप

छोटे बच्चों की देखभाल करना और लंबे समय तक काम करना कठिन है, लेकिन उनकी तंख्वाह भी उसी हिसाब से अधिक है. सोन्या का सालाना पैकेज  £200,000 (2 करोड़ 11 लाख) तक का है. इसके अलावा भी उन्हें ढेरों सुविधाएं मिलती हैं.

Advertisement
Image: Tony Kershaw Image: Tony Kershaw

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

आमतौर पर वर्किंग पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए नैनी रखते हैं. उसका काम पूरे दिन बच्चों की देख रेख करने और उन्हें स्कूल पहुंचाने से लेकर होमवर्क कराने तक का होता है. नैनी यानी आया की तंख्वाह 20 या 25 हजार होती है या शायद इससे थोड़ी ही ज्यादा. लेकिन सोन्या कुमार नाम की एक नैनी की तंख्वाह और उसे मिलने वाली एडीश्नल सुविधाएं जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, लंदन के विंबलडन की 28 साल की ये नैनी ए-लिस्ट की मशहूर हस्तियों, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों और डिप्लोमेट्स के घरों में काम करती हैं. और जब वह उनके बच्चों के साथ यात्रा करती हैं, तो उसे द रिट्ज जैसे पांच स्टार होटलों में रहने, फर्स्ट क्लास में क्रूज पर सफर करने का मौका मिलता है.

छोटे बच्चों की देखभाल करना और लंबे समय तक काम करना कठिन है, लेकिन उनकी तंख्वाह भी उसी हिसाब से अधिक है. सोन्या का सालाना पैकेज  £200,000 (2 करोड़ 11 लाख) तक का है. 

डेली स्टार की खबर के अनुसार सोन्या ने कहा  कि शुरुआत में मुझे बच्चों की देखभाल का काम बिलकुल पसंद नहीं आया था. तब मैंने पैसों के लिए इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह किया और फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं यही करना चाहती थी. मैंने इसके लिए एक कोर्स करके कुछ एजेंसियों के साथ साइन अप किया और क्लाइंट्स को मेरा खुद को प्रेजेंट करने का तरीका पसंद आया. नतीजा ये हुआ कि 21 साल की उम्र तक मैं एक फुल टाइम गवर्नेस बन गई. मैंने कुछ बहुत प्रसिद्ध लोगों के लिए काम किया है, जिससे मुझे काफी पहचान मिली.
 
उन्होंने बताया कि 'कभी-कभी क्लाइंट मुझे अपने बच्चे की हर चीज का पेमेंट करने के लिए अपना बैंक कार्ड सौंप देते हैं, और कभी-कभी मेरे पास एक प्राइवेट कार और ड्राइवर होता है. ये सब कुछ शानदार है.'  सोन्या ने पहली बार 17 साल की उम्र में नैनी के रूप में काम करना शुरू किया था. उस समय, वह एक रेस्तरां मैनेजर भी थी. फिर उन्होंने हाई लेवल की गवर्नेस बनने के लिए चाइल्डकैअर की स्टडी शुरू कर दी. और तब जाकर एजेंसियों से कोलैबोरेट किया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement