VIDEO: किंगफिशर ने दिखा दिया कौन है बॉस! साइनबोर्ड पर की ऐसी हरकत, लोग बोले- 'गिरफ्तार' करो

किंगफिशर को एक साइनबोर्ड के ऊपर बैठे देखा जा सकता है. जिस पर लिखा है कि मछली पकड़ना मना है. मगर उसने इसी साइनबोर्ड पर बैठकर ऐसी हरकत की, जिसके बाद लोग मजाकिया लहजे में उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Advertisement
किंगफिशर ने साइनबोर्ड पर बैठकर तोड़ दिया रूल (तस्वीर- Instagram/jvr_wildlife) किंगफिशर ने साइनबोर्ड पर बैठकर तोड़ दिया रूल (तस्वीर- Instagram/jvr_wildlife)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

ये बात भला कौन जानता है कि इंसानों के अलावा अन्य जीव भी विद्रोह कर सकते हैं? यही बात बताता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो स्पेन के सेविल का बताया जा रहा है. इसमें एक किंगफिशर बर्ड दिखाई दे रहा है. वो एक साइनबोर्ड के ऊपर बैठा हुआ देखा जा सकता है. जिस पर लिखा है कि संबंधित लोकेशन पर मछली पकड़ना मना है. मगर उसने इसी साइनबोर्ड पर बैठकर ऐसी हरकत की, जिसके बाद लोग मजाकिया लहजे में उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Advertisement

इस वीडियो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जुआन वाजक्वेज की तरफ से शेयर किया गया है. इसमें दिखाई दे रहे साइनबोर्ड पर लिखा है, 'नो फिशिंग.' लेकिन क्या किंगफिशर ने इसका पालन किया? बिल्कुल भी नहीं. वो पास मौजूद पानी से मछली पकड़कर लाया और उसे उसी साइनबोर्ड के ऊपर बैठकर खाया. उसने इंसानों को भी दिखा दिया कि कौन बॉस है. इंसानों द्वारा बनाए नियमों को तोड़ दिया. अपनी शिकार करने की खास तकनीक के लिए जाना जाने वाला किंगफिशर अपने शिकार में तेजी और सटीकता को दिखाता है.

ये 40 किलोमीटर प्रति घंटे (25 मील प्रति घंटे) तक की रफ्तार के साथ सटीकता को ध्यान में रखते हुए मछली पकड़ने में सक्षम है. इसके लिए ये अपनी खंजर जैसी चोंच का इस्तेमाल करता है. चाहे वो कहीं भी बैठा हो, लेकिन अपनी तेज नजर से शिकार को आसानी से पकड़ ही लेता है. इंसानों द्वारा थोपी गई सीमाओं के बावजूद, किंगफिशर अपने लिए भोजन जुटाने में सफल रहा.

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 1.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 1.12 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे गिरफ्तार करो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'किंग ही नियम बनाता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement