2 इंच लंबा दिखने के लिए कराई सर्जरी, फिर जो इस शख्स के साथ हुआ, किसी सजा से कम नहीं

ये शख्स सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. इसने अपनी हाइट बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए. उसकी हाइट 2 इंच बढ़ भी गई. उसने इसे दुनिया की सबसे दर्दनाक सर्जरी बताया है.

Advertisement
शख्स ने हाइट बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई (तस्वीर- yefersoncossio/Instagram) शख्स ने हाइट बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई (तस्वीर- yefersoncossio/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

आपने ब्यूटी से जुड़ी सर्जरी के बारे में जरूर सुना होगा. जिसमें लोग अपने होठ मोटे करा लेते हैं, फेस का शेप बदलवा लेते हैं. लेकिन क्या कभी हाइट बढ़ाने की सर्जरी के बारे में सुना है? अब इस सर्जरी का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि इसे काफी दर्दनाक माना जाता है. एक 29 साल के इन्फ्लुएंसर ने ये सर्जरी करवाई है.

Advertisement

उसने कहा कि दुनिया का सबसे दर्दनाक ऑपरेशन कराने के बाद उसकी लंबाई 2 इंच बढ़ गई है. लेकिन उसे इतना ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ रहा है कि वो सो भी नहीं पा रहा. इस शख्स का नाम येफरसन कोसियो है. वो कोलंबिया का रहने वाला है. उसकी हाइट पहले 5'8 थी लेकिन अब 6 फीट हो गई है.

उसने अपनी टांगों को लंबा करवाया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोसियो ने कहा, 'मैंने पूरी दुनिया की सबसे दर्दनाक सर्जरी करवाई है.' ये सर्जरी चार महीने पहले करवाई थी. अपने 11.1 मिलियन फॉलोअर्स से उसने पूछा कि 'क्या आप भी इसे कराना चाहेंगे?'

उसने बताया कि सर्जरी के लिए उसे 175,000 डॉलर (करीब 1.45 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़े हैं. कोसियो के डॉक्टर ने बताया कि ये एक सामान्य ऑपरेशन है. अगर किसी का एक हाथ लंबा और दूसरा छोटा हो, तो इसे किया जाता है.

Advertisement

या फिर अगर एक्सिडेंट में कोई अगर अपना एक हाथ खो दे, तो भी इसे किया जाता है. डॉक्टर कहते हैं कि कोसियो को सर्जरी से कोई दिक्कत नहीं थी. उसने कहा कि वो सर्जरी कराने का फैसला करता है.

कोसियो की इस सर्जरी के बाद काफी आलोचना हुई लेकिन उसने अपने फैसले का बचाव किया है. उसने कहा, 'मैं भी बाकी इंसानों की तरह हूं. मैं अपने शरीर के अंगों को लेकर काफी गंभीर हूं.

मेरे पास इतना पैसा है कि जो मुझे पसंद नहीं है, मैं उसे बदल पाऊं.' हालांकि कोसियो का दर्द कम नहीं हो रहा. अब उसे मांसपेशियों को हड्डियों से जोड़ने वाले टिशू की सर्जरी करवानी होगी.

ये सर्जरी 25 तारीख को होगी. सर्जरी कराना कोसियो को महंगा पड़ा है. वो दर्द के चलते 2 घंटे से ज्यादा सो नहीं पा रहे. नींद की गोलियां खाने से भी फायदा नहीं हो रहा. अब इसी दर्द को कम करने के लिए एक और सर्जरी करवाने जा रहे हैं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement