इंफोसिस कर्मी चला रहा था बाइक टैक्सी, महिला ने राइड के बाद लिखा ये पोस्ट, हुआ वायरल

बेंगलुरु की एक महिला को ऐसा बाइक राइडर मिला, जो ऐसा काम करता था कि उसे सुन महिला हैरान रह गई. उसने जो कुछ भी बताया कि महिला ने बाइक राइडर के साथ हुई बातचीत को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
इंफोसिस कर्मी निकला बाइक राइडर (सोशल मीडिया ग्रैब) इंफोसिस कर्मी निकला बाइक राइडर (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

बेंगलुरू की एक महिला ने ऑफिस जाने के लिए एक बाइक बुक की. जब  राइडर पहुंचा तो उसने उसके साथ बातचीत शुरू की. इस दौरान राइडर ने महिला को कुछ ऐसा बताया कि उसने इस बाइक चला रहे राइडर के अनुभव को अपने लिंक्डइन पर शेयर कर दिया. 

दरअसल,  बाइक राइडर इंफोसिस का कर्मचारी निकला, जो कंपनी की अनुबंध प्रबंधन टीम में काम करता था.बेंगलुरु के इस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने खाली समय को बेकार की कहानियां लिखने में बर्बाद करना नहीं चाहता है. इसके बजाय विकेंड और सुबह के समय इसका उपयोग वह अतिरिक्त पैसे कमाने लिए करता है.

Advertisement

लिंक्डइन पर शेयर किया ये पोस्ट
लिंक्डइन पर एक पोस्ट में, चार्मिका नागल्ला नाम की यूजर ने बाइक राइडर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ हुई बातचीत को भी साझा किया है. यात्रा की शुरुआत उस व्यक्ति के पूछने से हुई - क्या मैं सुनाई दे रहा हूं? उनकी बातचीत शुरू हुई और पता चला कि बाइक राइडर के रूप में यह उसका पहला दिन था.

इंफोसिस में काम करता है शख्स
नागल्ला ने अपनी पोस्ट में कहा कि मैं बेंगलुरु के ट्रैफिक से तेजी से गुजरने और 10 मिनट से कम समय में काम पर पहुंचने के लिए बाइक बुक कर लेती हूं. लेकिन इस बार मुझे राइडर बहुत ज्यादा उत्साही लग रहा था. जाहिर है, यह उसका पहला दिन था, इसलिए मैंने पूछा कि वह यहां क्यों आया है. पता चला कि वह इंफोसिस में उनकी अनुबंध प्रबंधन टीम में काम करता है.

Advertisement

खाली समय का ऐसे कर रहे लोग इस्तेमाल
नागल्ला से बात करते हुए, राइडर ने कहा कि उसने विकेंड और सुबह जल्दी उठने पर बचे हुए खाली समय में अतिरिक्त  पैसे कमाने का निर्णय लिया है. अपने खाली समय को बेकार की बातें करने में बर्बाद करने के बजाय इसे प्रोडक्टिव बनाने का उसने फैसला किया है.

यह पहली घटना नहीं है...
नागल्ला के अनुसार यह कोई पहली बार की बात नहीं थी. कल भी, जब मैं घर लौट रही थी, तो जिस बाइक को मैंने बुक किया था,  पता चला कि वह एक प्रीमियम बाइक थी, जिसमें हाई-एंड गियर और एक शानदार राइडर था. और हां, मैं पूछने से खुद को नहीं रोक पाई. उसने मुझे बताया कि वह एक बी2बी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करता है और उसने सोचा, 'काम से घर तक अकेले क्यों ड्राइव करूं? एक राइड पूरी करके किसी और का साथ मिल जाए तो अच्छा रहेगा.' महिला ने कहा कि सच कहूं तो बेंगलुरू मुझे हमेशा चौंकाता है.

लोग क्यों बन रहे गिग वर्कर?
हालांकि, नागल्ला ने अपनी पोस्ट को एक चिंताजनक संदेश के साथ समाप्त किया- जबकि यह देखना बहुत अच्छा है कि अधिक लोग गिग वर्क को अपना रहे हैं, मैं यह सोचने से खुद को नहीं रोक पा रही हूं - कहीं अकेलापन एक महामारी तो नहीं बन रहा है? बहुत समय पहले की बात नहीं है, हमने एक माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी को अकेलेपन से लड़ने के लिए विकेंड में ऑटो चालक के रूप में काम करते देखा था और इससे मुझे लगता है कि क्या हम 'हंसलिंग' करके गहरे मुद्दों को कवर कर रहे हैं?.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
लिंक्डइन पर शेयर किए गए इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने नागल्ला के दृष्टिकोण के बारे में अपने विचार रखे. एक यूजर ने कहा कि कितना दिलचस्प नजरिया है! लोगों को अपने समय का पूरा उपयोग करते देखना बहुत प्रेरणादायक है, लेकिन अकेलेपन के बारे में आपकी बात सोचने पर मजबूर करती है.एक अन्य यूजर ने लिखा था कि मुझे सच में यकीन नहीं है कि हमें अकेलेपन को 'हसलिंग' के रूप में टैग करके कवर करना चाहिए या नहीं. इस ओर बदलाव वास्तव में डरावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement