फुटपाथ पर चिकन की तरह बिकता दिखा कोबरा का मीट, व्लॉगर ने दिखाया नजारा

हर देश की खाने की अपनी संस्कृति होती है, लेकिन कभी-कभी ये ट्रेंड इतने अलग होते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडोनेशिया के स्ट्रीट फूड स्टॉल पर सांप का मीट बेचा जा रहा है.

Advertisement
 यहां चिकन की तरह सड़क पर बिकता दिखा सांप का मांस(Image Credit-@kaash_chaudhary) यहां चिकन की तरह सड़क पर बिकता दिखा सांप का मांस(Image Credit-@kaash_chaudhary)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

हर देश की खाने की अपनी संस्कृति होती है, लेकिन कभी-कभी ये ट्रेंड इतने अलग होते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडोनेशिया के स्ट्रीट फूड स्टॉल पर सांप का मीट बेचा जा रहा है.

सांप का खून और मीट, जकार्ता का लोकप्रिय स्नैक
इस वीडियो को अब तक 42 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक भारतीय व्लॉगर ने जकार्ता की सड़कों पर घूमते हुए सांप के खून और मीट को स्नैक के रूप में परोसे जाते हुए दिखाया. व्लॉगर ने बताया कि इंडोनेशिया के लोग सांप का मीट, खासतौर पर कोबरा, उतने ही चाव से खाते हैं जितना भारतीय लोग चाउमीन और मोमोज खाते हैं.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

कोबरा मीट: फायदे और कीमत
व्लॉगर ने यह भी जानकारी दी कि कोबरा का मीट इंडोनेशिया में करीब 1000 रुपये में मिलता है. इसे त्वचा और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद माना जाता है. वीडियो में एक विक्रेता को कोबरा को पिंजरे से निकालते, ग्रिल करते और ग्राहकों को परोसते हुए दिखाया गया है.

'ये लोग दाल- चावल क्यों नहीं खाते'
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक यूजर ने लिखा कि एक दिन वहां जाऊंगा और इन्हें दाल-चावल बनाना सिखाऊंगा. वहीं, एक अन्य ने कहा कि ये साबित हो गया कि इस धरती पर सबसे खतरनाक जीव इंसान ही है. कुछ ने सांपों की तुलना अपने 'एक्स' और 'दोस्तों' से भी की.

चीन, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों में सांप का मीट खाना आम बात है. खासतौर पर चीन के कई गांवों में इसके लिए स्नेक फार्मिंग की जाती है. हालांकि सांपों को खाना हर जगह आम नहीं है, इसलिए कई लोगों को यह थोड़ा अजीब लग सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement