Pratik Mohite: कभी बौना बोल मजाक उड़ाते थे लोग, अब बॉडी बिल्डिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Worlds Shortest Bodybuilder: प्रतीक मोहिते ने बताया कि जन्म के समय से ही मेरे हाथ-पैर सामान्य से बेहद छोटे थे. लोग तानें मारते थे और बौना कहकर बुलाते थे.

Advertisement
(फोटो- Pratik Vitthal Mohite) (फोटो- Pratik Vitthal Mohite)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर बने प्रतीक
  • प्रतीक की हाइट 3 फुट और 4 इंच
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ नाम

भारतीय बॉडी बिल्डर (Bodybuilder) प्रतीक विट्ठल मोहिते (Pratik Vitthal Mohite) की हाइट 3 फुट और 4 इंच है. कभी इस छोटी हाइट की वजह से लोग उनका मजाक बनाते थे, लेकिन प्रतीक ने उसी हाइट को अपना हथियार बनाकर सफलता की इबारत लिख दी. प्रतीक विट्ठल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज हो गया. 

आपको बता दें कि प्रतीक का नाम दुनिया के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर (World's Smallest Bodybuilder) के तौर पर शामिल किया गया. महज 3 फुट और 4 इंच के प्रतीक ने अपने एक दोस्त की सलाह पर इस रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया था. खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा YouTube पर प्रतीक के सफर को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है. 

Advertisement

वीडियो में बॉडी बिल्डर प्रतीक (Bodybuilder Pratik Mohite) अपनी दिनचर्या और उन तरीकों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित की. प्रतीक कहते हैं कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करना मेरा सपना था. मैं इसे जीतकर बेहद खुश हूं. यह अब तक के मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. 

महराष्ट्र के रहने वाले प्रतीक विट्ठल मोहिते ने बताया कि जन्म के समय से ही मेरे हाथ-पैर सामान्य से बेहद छोटे थे. डॉक्टरों ने कहा कि मैं कुछ काम नहीं कर पाऊंगा. कहीं आने-जाने के लिए भी सहारे की जरुरत होगी. लोग भी तानें मारते थे, बौना कहकर बुलाते थे. लेकिन प्रतीक ने हार नहीं मानी और इन्हीं सब चीजों से प्रेरणा लेकर बॉडी बिल्डिंग शुरू की. जिसकी शुरुआती प्रेरणा उसे अपने मामा से मिली थी. 

Advertisement

मात्र 16 साल की उम्र में प्रतीक ने वर्कआउट करना शुरू कर दिया था. बीते तीन सालों में प्रतीक 40 से अधिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. उनका सपना अब मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement