गुजरात: बीच सड़क आए 2 शेर, कार की ओर बढ़े तो थमी लोगों की सांसें!

गुजरात के अमरेली धारी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो शेर अचानक से सड़क पर आ जाते हैं. इस वजह से वहां काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा. इस दौरान दोनों शेर एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते दिखे.

Advertisement
बीच सड़क पर अचानक से आ गए दो शेर. बीच सड़क पर अचानक से आ गए दो शेर.

गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • अचानक से सड़क पर आ गए दो शेर
  • बीच सड़क पर करने लगी खूब मस्ती
  • काफी देर तक लगा रहा ट्रैफिक जाम

गुजरात स्थित अमरेली धारी के तुलसीश्याम रास्ते में दो शेर अचानक से सड़क पर आ गए. इस वजह से यहां काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा. शेर इस दौरान सड़क पर खूब मस्ती करते दिखे. शेर का ये वीडियो यहां से गुजरने वाले एक शख्स ने बनाया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों शेर कभी एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. कभी सड़क पर ही लेट रहे हैं. तो कभी गाड़ियों की तरफ आ रहे हैं. इसके बाद दोनों वापस जंगल के अंदर चले जाते हैं. दरअसल, ये इलाका जंगल का है और यहां करीब 70 शेर रहते हैं. शेरों का इस तरह सड़क पर आ जाना आम बात है.

Advertisement

सर्दियों में अक्सर शेर धूप के चलते सड़क पर आ ही जाते हैं. इस वजह से यहां कई-कई बार ट्रैफिक भी लग जाता है. हाल ही में 9 दिसंबर को तुलसीश्याम रेंज में ही एक शेर शावक का शव मिला था. मुख्य वन संरक्षक डीटी वसावडा ने बताया था कि यह शावक 6 माह का था. और आशंका जताई थी कि शेरों के बीच हुई लड़ाई में शावक की मौत हुई होगी.

वहीं, इससे पहले जूनागढ़ से शेरों का एक और वीडियो भी देखने को मिला था, जिसमें दो शेर मिलकर भी एक बैल का शिकार नहीं कर पाए. उल्टे बैल ने शेरों को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, मोटा हड़मतिया गांव में रात के समय 'जंगल के राजा' रिहायशी इलाके में पहुंच गए. गांव में उनका सामना किसान के बैल से हो गया. शिकार की खोज में घूम रहे दोनों शेरों ने जैसे ही बैल को अकेले को देखा, उसपर हमला करने के लिए आगे बढ़े.

Advertisement

इससे पहले कि दोनों शेर मिलकर उसपर हमला करें बैल अलर्ट हो गया. उसने भी जवाबी हमले की तैयारी कर ली. बिना डरे वह दोनों शेरों के सामने डटकर खड़ा हो गया और अपनी सींघ से शेरों को पीछे की ओर धकेल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement