प्लानिंग कर चुराना आसान था 'सोने का टॉयलेट', मगर जो उसके बाद हुआ, दिलचस्प वो है!

चारों आरोपियों को 28 नवंबर को ऑक्सफॉर्ड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना है. गोल्ड टॉयलेट को पहले 2016 में न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था, जहां लोग इसका उपयोग कर सकते थे, जबकि सुरक्षा स्टाफ का एक सदस्य बाहर पहरा देता था.

Advertisement
चोरी हुआ सोने का टॉयलेट मिला (तस्वीर- X) चोरी हुआ सोने का टॉयलेट मिला (तस्वीर- X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

सोने का टॉयलेट चोरी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए हैं. इसकी चोरी साल 2019 में हुई थी. टॉयलेट 18 कैरट के सोने से बना है. टॉयलेट एक आर्ट इंस्टॉलेशन का हिस्सा था. इसे ब्रिटेन के ब्लेनहेम पैलेस से चोरी किया गया था. टॉयलेट का नाम 'अमेरिका' रखा गया. इसकी कीमत 4.8 मिलियन पाउंड (करीब 50 करोड़ रुपये) थी.

Advertisement

इसे इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया था. ब्लेनहेम पैलेस, एक ऐतिहासिक स्थान है. ये ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के जन्मस्थान के तौर पर फेमस है. चारों आरोपियों को 28 नवंबर को ऑक्सफोर्ड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना है.

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड टॉयलेट को पहले 2016 में न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया था, जहां लोग इसका उपयोग कर सकते थे, जबकि सुरक्षा स्टाफ का एक सदस्य बाहर पहरा देता था. म्यूजियम ने एक बार इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रपं को भी पेश किया था, जिन्होंने व्हाइट हाउस में आने के बाद गोल्डन कर्टेन्स लगाए थे.

ब्लेनहेम पैलेस के चीफ एग्जीक्यूटिव डोमिनिक हेयर ने द गार्जियन को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि चोरी के 'निरर्थक' काम से ये चीज अमर बन जाएगी. उन्होंने कहा कि गहरी विडंबना है कि 'अमेरिकी सपने को चित्रित करने वाला काम' और सभी के लिए उपलब्ध कराई गई इस चीज को 'तुरंत छीन लिया गया और नजरों से ओझल कर दिया गया'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement