लड़के को ब्लाइंड डेट पर मिली बिना हाथों वाली लड़की, फिर...

ये लड़की बिना हाथों के पैदा हुई थी और बचपन से ऐसे ही जिंदगी जी रही है. इस लड़की का नाम इंगा है. उनका कहना है कि वह अपने सभी कामों के लिए पैरों की मदद लेती हैं. इंगा पहली बार ब्लाइंड डेट पर गई थीं, जहां उन्हें डस्टिन मिले.

Advertisement
ब्लाइंड डेट पर गए लड़का-लड़की (तस्वीर- यूट्यूब) ब्लाइंड डेट पर गए लड़का-लड़की (तस्वीर- यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

इंसान अपने काम दोनों हाथों से करता है और इनके बिना कुछ करने सोचना भी मुश्किल होता है. लेकिन वो लोग अपने सभी काम कैसे करते होंगे जिनका एक भी हाथ नहीं है? इंगा नाम की इस लड़की की कुछ ऐसी ही कहानी है. इंगा 23 साल की हैं और बिना हाथों के पैदा हुई थीं. वह हाल में ही डस्टिन नाम के लड़के के साथ पहली बार डेट पर गईं. दोनों की इस डेट और बातचीत का वीडियो एक यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है. इसमें इंगा अपने बारे में बता रही हैं.

Advertisement

वह डेट पर जाने से पहले खुद ही मेकअप करती दिखाई देती हैं. वह कहती हैं कि हाफ बाजू वाली टी-शर्ट इसलिए पहन रही हैं, ताकि जिस शख्स के साथ वह डेट पर जा रही हैं, उसे पता चल सके कि उनके दोनों हाथ नहीं हैं. दोनों एक दूसरे से मिलते ही पहले गले लगते हैं. इसके बाद एक दूसरे के करियर के बारे में बातें करते हैं. इंगा ने बताया कि वह बचपन से कैसे जिंदगी जी रही हैं.  

पैर से करती हैं सभी काम

इंगा इस समय अमेरिका के पेंसिलवेनिया के पिट्सबर्ग में फिलॉसफी और क्रिमिनल जस्टिस की पढ़ाई कर रही हैं. वह महिलाओं के ग्रुप कप्पा कप्पा गामा की एक्टिव मेंबर हैं. इंगा ने बिना हाथों के जीना सीख लिया है और वह सबकुछ अपने पैर से करती हैं. वह खाने से लेकर मेकअप करने और खेलने तक के लिए अपने पैरों का ही इस्तेमाल करती हैं. हाल में ही वह डस्टिन के साथ अपनी पहली ब्लाइंड डेट पर गई थीं. 

Advertisement

इंगा के बारे में क्या बोल रहे हैं लोग?

लोग इंगा की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'इनकी पर्सनेलिटी काफी अच्छी है. मैं बिना हाथों के जीवन जीने के बारे में सोच भी नहीं सकता, वह एक मजबूत लड़की है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं पूरे वीडियो के जरिए हंसती रही, यह काफी क्यूट है. मुझे उम्मीद है कि ये दोनों बातें करते रहेंगे और एक दूसरे को डेट करते रहेंगे क्योंकि दोनों ही सच्चे लोग लगते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement