बॉयफ्रेंड कई दिन से 'लापता' था, लड़की ढूंढने निकली तो सच्चाई जान पैरों तले जमीन खिसक गई!

कई दिन बीत जाने के बाद भी जब बॉयफ्रेंड का पता नहीं चला तो लड़की को चिंता सताने लगी. उसने बॉयफ्रेंड को ढूंढने के लिए फेसबुक का सहारा लिया.

Advertisement
Rachel Waters का बॉयफ्रेंड 'लापता' हो गया था (Pic- Facebook) Rachel Waters का बॉयफ्रेंड 'लापता' हो गया था (Pic- Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • बॉयफ्रेंड की तलाश के लिए लड़की ने लिया फेसबुक का सहारा
  • लड़के के दोस्त ने बताई हकीकत

एक 26 साल की लड़की का बॉयफ्रेंड 'लापता' हो गया. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब बॉयफ्रेंड का पता नहीं चला तो लड़की को चिंता सताने लगी. उसने बॉयफ्रेंड को ढूंढने के लिए फेसबुक का सहारा लिया. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो लड़की के होश उड़ गए. खुद उसने अपनी कहानी शेयर की है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की का नाम राचेल वाटर्स (Rachel Waters) है. वैसे तो राचेल यूएस में पैदा हुईं थीं, लेकिन वो वर्तमान में चीन में रह रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि उनका बॉयफ्रेंड पॉल मैगी (Paul Magee) एक ट्रिप पर ब्रिटेन गया था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद ना तो वो वापस लौटा और ना ही कोई मैसेज किया. 

Advertisement

शख्स पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं 

ऐसे में 40 साल के पॉल की तलाश में राचेल ने फेसबुक के जरिए उसके यार-दोस्तों से संपर्क किया. इसी बीच राचेल को पता चला कि पॉल शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. वो ब्रिटेन में अपनी फैमिली संग रह रहा है. ये जानकर राचेल के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Rachel Waters प्रोफेशनल वॉलीबाल प्लेयर हैं

 

उन्हें यकीन नहीं हुआ कि जिस शख्स के लिए वो इतना परेशान हो रही हैं, वो उन्हें धोखा दे रहा है. हकीकत जानने के बाद राचेल ने फेसबुक से अपनी पोस्ट हटा दी, जिसमें उन्होंने पॉल के बारे में जानकारी मांगी थी. राचेल एक प्रोफेशनल वॉलीबाल प्लेयर हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त कोरोना के चलते चीन के Shenzhen में लॉकडाउन लगा था पॉल वहीं फंस गया था. इसी दौरान राचेल संग उसकी करीबी बढ़ी और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि, लॉकडाउन हटने के कुछ दिन पॉल अपने देश ब्रिटेन चला गया और फिर नहीं लौटा. फिलहाल, अब राचेल भी अपनी जिंदगी आगे बढ़ने का फैसला कर चुकी हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement