जर्मन महिला की सगाई पोस्ट पर सोशल मीडिया बवाल, डायमंड रिंग के साइज पर अटकी नजरें

जर्मनी की फैशन और लाइफस्टाइल क्रिएटर मेलिसा विंकलर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर की, लेकिन खुशी का यह पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

Advertisement
मेलिसा विंकलर की पोस्ट पर बहस (Photo: Instagram/Melissa Winkler) मेलिसा विंकलर की पोस्ट पर बहस (Photo: Instagram/Melissa Winkler)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर खुशियों के पलों को साझा करने वाले पोस्ट वायरल हो जाते हैं, लेकिन इस बार एक जर्मन महिला की सगाई की पोस्ट चर्चा का कारण बनी, वह भी उस वजह से नहीं जिसके लिए उसने इसे शेयर किया था. दरअसल, फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट क्रिएटर मेलिसा विंकलर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खुशी जताई और अपने रिंग की तस्वीर शेयर  की, लेकिन इंटरनेट की नजरें उस खुशी पर नहीं, बल्कि डायमंड रिंग के साइज पर टिक गईं.

Advertisement

वायरल हुआ इंस्टाग्राम पोस्ट

मेलिसा विंकलर ने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर का हाथ थामे हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी उंगली पर राउंड-कट डायमंड स्टोन वाली सगाई की अंगूठी साफ दिखाई दे रही थी. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा – मैंने हां कह दी, हमेशा साथ रहना स्वर्ग जैसा लगता है.लेकिन जहां यह पोस्ट उनकी जिंदगी का यादगार पल होना चाहिए था, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान सिर्फ अंगूठी के साइज पर चला गया.

इस पोस्ट को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं,लेकिन ज्यादातर चर्चाएं अंगूठी के साइज को लेकर ही रहीं। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा –क्या रिंग हमारे साथ कमरे में है भी? दूसरे यूजर ने लिखा -उम्मीद है ये मजाक होगा.

देखें पोस्ट

कुछ ने ब्रांड पर डाली नजर

हालांकि कई यूजर्स ने इस पर अलग राय रखी. उनका कहना था कि अंगूठी का ब्रांड ज्यादा मायने रखता है, न कि साइज. जहां एक ओर लोग रिंग के साइज पर चर्चा कर रहे थे, वहीं कई यूज़र्स ने मेलिसा को बधाई देते हुए इस मौके की खुशी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। कुछ ने निगेटिव कॉमेंट्स करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा.छोटी सी रिंग, बड़ी सी खुशी

Advertisement

मेलिसा विंकलर के इस पोस्ट ने यह दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर खुशियां साझा करना कभी-कभी आलोचना का कारण भी बन सकता है. हालांकि ढेरों निगेटिव प्रतिक्रियाओं के बीच उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भी मिलीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement