सड़क पर इंजेक्शन लगाकर लोगों को डराता था, अब सलाखों के पीछे पहुंचा प्रैंकबाज

व्यूज और फॉलोअर्स के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं करते! कोई अपनी जान खतरे में डाल देता है, तो कोई दूसरों को डराने से भी पीछे नहीं हटता. लेकिन ये मामला थोड़ा अलग था.यहां एक शख्स सड़कों पर अजनबियों को ऐसे डराता था कि लोग दहशत में आ जाते थे.

Advertisement
इस प्रैंक की वजह से कई लोगों ने पुलिस में शिकायत की (Photo:X/@Basil_TGMD) इस प्रैंक की वजह से कई लोगों ने पुलिस में शिकायत की (Photo:X/@Basil_TGMD)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

सोशल मीडिया पर रील्स और व्यूज के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई खुद की जान जोखिम में डाल देता है, तो कोई दूसरों को डरा देता है. ऐसा ही एक मामला फ्रांस से सामने आया है, जहां एक शख्स लोगों को नकली सीरिंज से इंजेक्शन लगाने का प्रैंक करता था और अब उसे जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

सड़क और पार्कों में करता था सीरिंज प्रैंक

27 साल के अमीन मोजिटो नाम के इस इंफ्लुएंसर ने टिकटॉक पर कई वीडियो अपलोड किए थे. इन वीडियो में वह पेरिस की सड़कों या पार्क में बैठे अजनबी लोगों के पास जाकर सीरिंज लेकर इंजेक्शन लगाने का प्रैंक करता था.

वीडियो में साफ दिखता है कि कोई व्यक्ति आराम से बैठा है और तभी मोजिटो अचानक उसके पास जाकर सीरिंज को उसके शरीर के किसी हिस्से से टच कर देता है.लोग डरकर उछल पड़ते थे, कुछ तो भागने लगते थे क्योंकि किसी को नहीं पता था कि ये इंजेक्शन असली है या नकली.

कोर्ट ने सुनाई 12 महीने की जेल

इस प्रैंक की वजह से कई लोगों ने पुलिस में शिकायत की. मामला बढ़ने पर पेरिस क्रिमिनल कोर्ट में सुनवाई हुई.कोर्ट ने मोजिटो, जिनका असली नाम इलान एम.है, 12 महीने की जेल की सजा सुनाई, जिसमें 6 महीने निलंबित सजा शामिल है.अदालत ने इस हरकत को 'हथियार के साथ हिंसा' के तहत माना.भले ही सीरिंज खाली थी, लेकिन उसने लोगों में डर और आतंक फैलाया था.

Advertisement

देखें वीडियो

 

वायरल होने की चाह में बना कैदी

मोजिटो ने कोर्ट में कहा कि वह सिर्फ अपनी सोशल मीडिया पहुंच बढ़ाना चाहता था.मैंने सोचा यह मजेदार होगा. मैंने इंटरनेट पर ऐसे वीडियो स्पेन और पुर्तगाल में देखे थे. मुझे नहीं लगा कि इससे किसी को डर या नुकसान हो सकता है.

लेकिन कोर्ट ने इसे मजाक नहीं माना. उसे 1,500 यूरो (लगभग 1.55 लाख रुपये) का जुर्माना भी देना होगा और तीन साल तक किसी भी प्रकार का हथियार रखने पर पाबंदी लगाई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement