शख्स दुकान से लेकर आया नया सोफा, अंदर से निकला 5 फीट लंबा सांप

अमेरिका के फ्लोरिडा में पुलिस ने एक शख्स के घर से पांच फीट लंबा सांप पकड़ा. यह सांप नए सोफे के अंदर छिपा हुआ था. बाद में इन महिला पुलिस अफसरों ने सांप के साथ फोटो भी खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

Advertisement
Photo- Instagram/clearwaterpolice Photo- Instagram/clearwaterpolice

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • नए सोफे में छिपकर बैठा था 5 फीट लंबा सांप
  • महिला पुलिसकर्मियों ने निकाला बाहर
  • फिर जमकर खिंचवाई सांप के साथ फोटो

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स के घर में पांच फीट लंबा सांप छिपा हुआ मिला. ये सांप कहीं और नहीं, बल्कि उस शख्स के नए सोफे के अंदर छिपा था. जैसे ही उसने सांप को देखा तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया.

सूचना मिलते ही क्लियरवाटर पुलिस शख्स के घर पहुंची और उन्होंने बड़ी ही सावधानी से उस सांप को काबू में कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये सांप असल में सोफे के अंदर छिपा था. पहले वो सोफे को बाहर लेकर गए, ताकि सांप किसी पर हमला ना करे.

Advertisement

इसके बाद टीम ने सोफे को हिलाना शुरू किया, ताकि सांप  बाहर आ सके. फिर इस 5 फुट लंबे सांप को रेस्क्यू करके पुलिस एक पेट स्टोर में ले गई. जिस शख्स का यह सोफा था उसने बताया कि उसने यह सोफा नया खरीदा था. एक दिन जब वो घर आया तो उसे लगा कि इसके नीचे सांप है. पुलिस डिपार्टमेंट ने इस रेस्क्यू की जानकारी को इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए लोगों तक पहुंचा है. जिसके बाद उन्होंने सांप के रेस्क्यू की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

जब पुलिस ने इस सांप को पकड़ लिया तो उन्होंने इसके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं. जिन्हें सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने जब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पुलिस की पोस्ट पढ़ी, तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं. और महिला पुलिसकर्मियों की हिम्मत को भी खूब सराहा.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, ''ये है महिलाओं की शक्ति. वेल डन.'' एक ने कहा, ''इन बहादुर महिला अफसरों ने आज दिन ही बना दिया.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''इन महिलाओं की बहादुरी को सलाम.'' वहीं, चौथे यूजर ने लिखा, ''इस सोफे को जला देना चाहिए.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement