आम तौर पर फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले लोग सामान के वजन को लेकर खास ध्यान रखते हैं. किसी परेशानी से या एक्स्ट्रा पैसा देने के बचने के लिए लोग लिमिटेड लगेज लेकर ट्रैवल करना पसंद करते हैं. सामान तक तो ठीक है लेकिन अपने वजन को लेकर ट्रैवलिंग की चिंता बड़ी मुसीबत हो सकती है.
ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में एक एयरलाइन ने सामान के साथ- साथ अपने यात्रियों का वजन करना भी शुरू कर दिया है.
यूरोपियन एयरलाइन फिनएयर ने ये घोषणा की है कि वह हर फ्लाइट से पहले अब अपने यात्रियों को भी वजन करेगी.
फिनएयर की प्रवक्ता कैसा टिक्कानेन ने बताया कि विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों का वजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा- इस सप्ताह सोमवार को हेलसिंकी हवाई अड्डे पर ये मेजरमेंट शुरू हुआ. अब तक, 500 से अधिक वॉलंटियर ने इस वेह इन में भाग लिया है.
एयरलाइन ने बताया कि विमान के कुल वजन को कैलकुलेट करना, जिसमें ईंधन, चेक किए गए सामान, कार्गो, जहाज पर खानपान, पानी के टैंक और निश्चित रूप से ग्राहकों का वजन शामिल है.
सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये सब जरूरी है. पहले भी विशेषज्ञों ने कहा था कि लंबी यात्राओं के लिए विमान सुरक्षित हैं या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें उचित रूप से बैलेंस किया जाना चाहिए.
फिनएयर में ग्राउंड प्रोसेस के प्रमुख सतु मुन्नुक्का ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि उनका वजन केवल स्केल चलाने वाले व्यक्ति को दिखाई देगा न कि दूसरे लोगों को.
उन्होंने कहा- 'केवल मेजरमेंट प्वाइंट पर काम करने वाला ग्राहक सेवा एजेंट ही कुल वजन देख सकता है, इसलिए आप निजता को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं.'
विमानों को सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए कुछ कैलकुलेशन करनी पड़ती हैं - प्रत्येक यात्री के अनुमानित औसत वजन का उपयोग करके विमान को संतुलित किया जा सकता है और पर्याप्त फ्यूल भरा जा सकता है.
बता दें कि इससे पहले यूनाइटेड एयरलाइंस ने यात्रियों के बढ़ते वजन के जवाब में उड़ानों में कई सीटों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया था.
तब कहा गया था कि जैसे-जैसे विमान के अंदर यात्रियों का वजन बढ़ता जाएगा, विमान में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों के बैठने के तरीके को समायोजित करने की आवश्यकता होगी - और इसका मतलब है कि कुछ सीटें खाली रहनी चाहिए.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान ने पैसेंजर्स का वजन किया हो. पिछले साल, ईजीजेट की एक उड़ान ने लोगों को उतरने के लिए कहा क्योंकि विमान इतना भारी हो गया था कि हवाई अड्डे तक उड़ान भरना संभव नहीं था.
विमान के वजन और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण विमान में लगभग दो घंटे की देरी हुई. तब पायलट को यह अनुरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि प्रति यात्री €500 (£427) के बदले में 20 यात्री स्वेच्छा से उड़ान से बाहर निकल जाएं.
EasyJet के एक प्रवक्ता ने कहा था- 'EasyJet पुष्टि कर सकता है कि Lanzarote से लिवरपूल की उड़ान EZY3364 पर 19 यात्रियों ने मौसम की स्थिति के कारण विमान का वजन सीमा से अधिक होने के कारण बाद की उड़ान में यात्रा करने के लिए स्वेच्छा से निर्णय लिया.
यह एक नियमित परिचालन निर्णय है सुरक्षा कारणों से सभी एयरलाइनों के लिए परिस्थितियां और वज़न प्रतिबंध लागू हैं.'
aajtak.in