क्रिकेट में ऐसा नजारा कम ही दिखता है, वीडियो देख आप भी कहेंगे-ये क्या कर दिया

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.

Advertisement
फील्डर की शानदार छलांग ने 4 रोका, लेकिन...Image Credit:@HitmanCricket · फील्डर की शानदार छलांग ने 4 रोका, लेकिन...Image Credit:@HitmanCricket ·

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.

Advertisement

लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू हुआ जब फील्डर ने गेंद को वापस बॉलर की तरफ फेंका, रन आउट की कोशिश की, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर स्टंप मिस हो गया और गेंद फिर चार रन के लिए चली गई. अब इस मैच के दौरान हुए इस मजेदार वीडियो का क्लिप वायरल हो रहा है. इस अचानक हुए पल में कुल 6 रन दिए गए.  जिसमें फोर के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए पहले ही लिए गए दो रन भी शामिल थे.

देखिए ये वायरल वीडियो:

कहीं ये फिक्सिंग तो नहीं?

सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे शेयर किया गया, और अब तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं कि ऐसी फील्डिंग पहली बार देखी, जो चौके को छक्के में बदल दे! किसी ने तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों को क्रिकेट खेलना ही बैन कर देना चाहिए!  वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक में सवाल उठाया कि कहीं ये फिक्सिंग तो नहीं थी?

Advertisement

आइए जानते हैं पूरे मैच की कहानी
फाल्कन राइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए और निर्धारित ओवरों में सिर्फ 84/9 का स्कोर खड़ा कर पाई.

बैंगलोर ने रन चेज़ की शुरुआत तो शानदार की, लेकिन अहम मौकों पर विकेट गंवाते चले गए. अजाज शेखलाल बेपारी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। वहीं, अंतिम ओवर में इरफान उमैर की कड़ी गेंदबाजी ने मैच पलट दिया. उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और अपनी टीम के लिए 10 रन बचाते हुए फाल्कन राइजर्स को शानदार जीत दिलाई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement