मरी हुई इकलौती बेटी ने मां के लिए गाया बर्थडे सॉन्ग! पिता ने कैसे किया ये चमत्कार?

इस शख्स ने रक्त से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी के कारण अपनी बेटी को खो दिया था. वो महज 22 साल की थी. इस गम से उसकी पत्नी अभी तक नहीं उबरी. पत्नी को खुशी देने के लिए उसने तकनीक का सहारा लिया.

Advertisement
कपल ने अपनी बेटी को 2021 में खोया (तस्वीर- Weibo) कपल ने अपनी बेटी को 2021 में खोया (तस्वीर- Weibo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

एक शख्स ने अपनी 22 साल की बेटी को खो दिया. इस गम से उसकी पत्नी उबर नहीं पा रही थी. फिर उसने वो किया जिसे लोग चमत्कार से कम नहीं मान रहे. जन्मदिन के मौके पर उसकी पत्नी के लिए एक गाना गाया गया. और इसे उसकी बेटी ने ही गाया.

मामला ये है कि ताइवान के एक जाने माने संगीतकार टिनो बाओ ने इसके लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का इस्तेमाल किया है. जिसने उनकी बेटी का एआई कैरेक्टर बना दिया. उस कैरेक्टर ने उनकी पत्नी के लिए गाना गाया. 56 साल के बाओ ने अपनी बेटी बाओ रोंग के डिजिटल वर्जन का वीडियो क्लिप जारी किया है. 

Advertisement

जिसमें वो अपनी मां के लिए बर्थडे सॉन्ग गाने से पहले मंदारिन में कहती है, 'मैं आपको याद करती हूं.' साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बाओ ने फरवरी में ताइवान मीडिया आउटलेट फ्यूचर सिटी को बताया कि उनकी बेटी की तस्वीर को रिक्रिएट करना काफी आसान था, क्योंकि उन्होंने उसकी कई तस्वीरें अपने पास रखी हैं, लेकिन उसकी आवाज को बनाने में ज्यादा मेहनत लगी.

ताइवान के एक जाने माने संगीतकार टिनो बाओ (तस्वीर- Weibo)

जिस टीम के साथ उन्होंने काम किया, उसने केवल तीन अंग्रेजी वाक्यों का उपयोग करके जेनरेटिव ऑडियो मॉडल को ट्रेन्ड किया. ये वाक्य उनकी बेटी ने अपनी मां के साथ वीडियो कॉल के दौरान बोले.

वो कहते हैं कि बेटी की आवाज को रिक्रिएट करना उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वो अपने जीवन के आखिरी पलों में इलाज के कारण बोल नहीं पा रही थीं. दो साल के इलाज के बाद 2021 में एक दुर्लभ रक्त से जुड़ी बीमारी से उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है, जब परिवार के किसी सदस्य को किसी अपने की मौत के बाद उसके डिजिटल वर्जन से मिलवाया गया है. जनवरी में सुपर ब्रेन नाम की कंपनी ने चीनी मीडिया आउटलेट होंगक्सिंग न्यूज को बताया था कि उसने पिछले सात महीनों में 600 से अधिक परिवारों के मृत रिश्तेदारों को 'AI-क्लोन' किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement