थाईलैंड के आसमान में 'जय श्री राम'! रिटायर्ड नेवी अधिकारी ने किया ये करतब

भारतीय नौसेन का पूर्व लेफ्टिनेंट कमांडर राजकुमार अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए थाईलैंड के आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जो किया वह हैरान करने वाला है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
थाईलैंड के आसमान में 'जय श्री राम' थाईलैंड के आसमान में 'जय श्री राम'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बीते सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई है. हजारों भक्त अयोध्या पहुंचकर किसी भी तरह जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं. वहीं देशभर में खुशी से नाचते गाते राम भक्तों के तमाम वीडियो भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर राजकुमार का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल लेफ्टिनेंट कमांडर राजकुमार अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए थाईलैंड के आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जो किया वह हैरान करने वाला है. राजकुमार ने स्काईडाइविंग करते हुए आसमान में 'जय श्री राम' का झंडा लहराया.

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'एक पूर्व नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर राजकुमार (रिटायर्ड) थाईलैंड में 10,000 फीट की ऊंचाई से #जयश्रीराम ध्वज के साथ स्काइडाइविंग करते हैं. तमिलनाडु के थेनी जिले के रहने वाले पूर्व नौसेना अधिकारी राजकुमार वर्तमान में खेल और सैन्य कर्मियों के लिए एक स्काइडाइविंग एनालिस्ट और इंस्ट्रक्टर हैं.'

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. दोपहर साढ़े बारह बजे (12 बजकर 29 मिनट) रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों से चरणामृत ग्रहण कर मोदी ने 11 दिनों का उपवास खोला.  मैसूर के अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की यह मूर्ति काले पत्थर से बनी है और कमल पर विराजमान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement