'छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ...', दिल्ली के रेस्टोरेंट का अनोखा दावा, पोस्टर वायरल

अकसर लोग हेल्दी रहने की महीने भर की कोशिश के बाद टेस्टी खाने के आगे सब्र खो देते हैं. ऐसे लोगों को लिए दिल्ली की एक दुकान पर लगा पोस्टर खूब ध्यान खींच रहा है.

Advertisement
फोटो- twitter@psychedelhic फोटो- twitter@psychedelhic

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

कहते हैं कि दुबला पतला और स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज के साथ हेल्दी खाना खाने की जरूरत होती है. कम से कम से तेल  मसाला और अच्छा लाइफस्टाइल बहुत मायने रखता है. लेकिन खाने पीने के शौकीनों को इन बातों का फर्क नहीं पड़ता. वहीं कुछ लोग हेल्दी रहने की महीने भर की कोशिश के बाद टेस्टी खाने के आगे सब्र खो देते हैं. ऐसे लोगों को लिए दिल्ली की एक दुकान पर लगा पोस्टर खूब ध्यान खींच रहा है.

Advertisement

ये दुकान है दिल्ली में गोपाल जी के छोले भटूरे की. छोले भटूरे ऐसी चीज है जो कैलोरी से भरपूर मानी जाती है. ऐसे में अजीब बात ये है कि दुकान पर लिखा है- 'छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ'. अब भला ये कैसे संभव है. दरअसल Aditya Worah नाम का ट्विटर यूजर ने इसकी तस्वीर पोस्ट की है.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ये बस दिल्ली में ही देखने को मिल सकता है कि  'छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ'.
 
उनकी पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और इंटरनेट यूजर्स ने इसपर कमेंट्स का अंबार लगा दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, इनमें से कोई भी वाक्य आपस में जुड़ा हुआ नहीं है, लिखा है- छोले भटूरे खाओ और वजन घटाओ. एक अन्य ने लिखा- गजब, अब कई ब्रैंड किसी भी चीज को 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक बताकर बाजार में उतर रहे हैं जबकि इस तरह का खाना हर मायने में रिस्की है. एक यूजर ने लिखा- ये सचमुच कोई ऑफर है तो सबूत दीजिए नहीं तो ऐसी मार्केटिंग न कीजिए.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement