इन दिनों जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल, फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं.इसी बीच डच की एक तैराक ने 10 किलोमीटर रेस में जीत दर्ज की है.
किसे डेडिकेट की जीत?
10 किमी ओलंपिक मैराथन तैराकी में स्वर्ण पदक जीतने वाली डच तैराक शेरोन वान रूवेंडाल ने जब खुलासा किया कि उन्होंने अपनी जीत किसे डेडिकेट की है, तो लोगों की आंखों में आंसू आ गए. कथित तौर पर, उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक में उन्होंने अपने उस कुत्ते के लिए ये जीत हासिल की है, जिसका दो महीने पहले निधन हो गया था.
रियो में जीत के बाद कुत्ते को दिया था ये नाम
WeRateDogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ओलंपियन और उनके पालतू जानवर के प्रति उनके प्यार के बारे में और जानकारी साझा की गई. पेज के पोस्ट में लिखा है- नीदरलैंड की शेरोन वान रूवेंडाल ने 10,000 मीटर की रेस में बहादुरी दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता, और उसने यह सब अपने कुत्ते के लिए किया. इससे पहले ब्राज़ील में रियो ओलंपिक के दौरान शेरोन ने जब गोल्ड जीता था तो उन्होंने अपने पमेरियन का नाम रियो रख दिया था. इस साल मई में रियो की फेफड़ों की सर्जरी में काम्प्लीकेशन के बाद निधन हो गया.
'रियो की मौत के बाद टूट गई थी'
कथित तौर पर, अपने कुत्ते की मौत के बाद, शेरोन ने तैरने का सारा मोटिवेशन खो दिया था. तभी उनके पिता ने उन्हें रियो के लिए एक बार और कोशिश करने के लिए कहा. तैराक ने मीडिया को बताया, 'मैंने उसके दाह संस्कार के तीन दिन बाद एक पॉ टैटू बनवाया और मैंने कहा, 'चलो इस बार मैं रियो के लिए पूरे दिल से तैरूंगा - और मैंने ऐसा किया - मैं उसके लिए जीत भी गई.'
रोते हुए दिखाया हाथ का टैटू
इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो भी है. इसके खुलने पर वह अपनी कलाई पर एक पंजे के आकार के टैटू की ओर इशारा करती हुई दिखाई देती है, जिसे उसने रियो की याद में बनवाया था. लोगों ने भी वीडियो पर रिएक्ट करने में देर नहीं की. अधिकतर लोग , खासकर डॉग लवर्स ने कहा कि शेरोन की कहानी ने उन्हें भावुक कर दिया.
'मुझे इसे गले लगाने की इच्छा है'
एक व्यक्ति ने लिखा, 'मैं इससे सबसे ज्यादा रिलेट कर पा रहा हूं. दो साल पहले जब मैंने अपने ड़ॉग को खो दिया था तब मैं अपने जीवन की सबसे खराब हालत में था. उसकी मौत ने मुझे फिटनेस के लिए प्रेरित किया.' एक अन्य ने कहा- 'मुझे इसे गले लगाने की इच्छा हो रही है.'
aajtak.in