आमतौर पर भारतीय शादियों में दुल्हनों की एंट्री या तो डोली में होती है या फिर किसी लग्जरी गाड़ी में. मगर अहमदाबाद की आयशा उपाध्याय अपने शादी के पंडाल तक बुलेट चलाकर पहुंची.
बुलेट चलाना पसंद है आयशा को
अहमदाबाद की बुलेट रानी आयशा बुलेट की शौकीन हैं. आयशा उपाध्याय की शुक्रवार को शादी हुई. अपनी शादी के लिये आयशा ने पंडाल में आने के लिए डोली या पालकी नहीं बल्कि बुलेट को चुना. बुलेटी रानी बनकर पूरी तरह दबंग स्टाइल में शादी के जोडे़ के साथ गॉगल्स पहन कर बुलेट पर सवार होकर ये दुल्हन मंडप तक पहुंची. दरअसल आयशा अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहती थीं और यही वजह है कि वह बुलेट पर सवार हो कर अपनी शादी के मंडप तक पहुंची.
भाई ने रक्षाबंधन पर गिफ्ट में दी थी बुलेट
आयशा को उनके भाई अदित ने रक्षाबंधन पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 गिफ्ट की थी, उसी बुलेट से आयशा ने अपनी शादी में ऐन्ट्री की. हैरानी की बात यह है कि आयशा के होने वाले दुल्हे यानी लौकिक व्यास को बाईक चलानी ही नहीं आती है. लौकिक कनाडा में जॉब करते हैं.
आयशा उपाध्याय 26 साल की हैं और वह कंप्यूटर ऐप्लीकेशंस में प्रोफेसर हैं. आयशा 9वीं क्लास में थी तब उसने अपने पापा की 100cc कम्यूटर बाइक चलाई थी और तब से उसे बाइक राइडिंग का शौक चढ़ गया. आयशा पिछले 13 साल से बाइक चला रही हैं.
प्रियंका झा / गोपी घांघर