दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का IQ टेस्‍ट, लौटाई बारात

मैनपुरी में एक शादी के दौरान नजारा कुछ यूं हुआ कि लोग देखते ही रह गए. हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने के लिए इसलिए मना करा दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया.

Advertisement
Indian wedding Indian wedding

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी के दौरान नजारा कुछ यूं हुआ कि लोग देखते ही रह गए. हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने के लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया.

खुशबू सक्सेना की औरेया के ओमवीर सिंह से शादी होने थी. लड़के वालों की तरफ से बताया गया था कि लड़का ग्रेजुएट है. लेकिन यह झूठ था जो लड़के वालों पर भारी पड़ गया. इस झूठ का खुलासा तब हुआ जब दुल्‍हन खुशबू को ओमवीर शादी के मंडप में मंत्र सही तरीके से नहीं पढ़ पा रहा था. इस पर खुशबू ने सच जानने के लिए ओमवीर से कहा कि वो मोबाइल फोन में अपना मोबाइल नंबर डायल करे, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया. वहीं शादी के मंच पर मेहमानों से बधाई लेने के दौरान भी ओमवीर हकला रहा था.

Advertisement

इसके बाद खुशबू ने ओमवीर के घर वालों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मैं ओमवीर से शादी करूं तो वो उसका एक टेस्ट लेना चाहती है. इसके बाद दूल्हा और उसके भाई इसके लिए राजी हो गए. इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोड़ने को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया.

इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को एक टच स्क्रीन फोन दिया और इसे यूज करने को कहा, लेकिन वो फोन को यूज नहीं कर पाया. वो फोन के एप्स को देखकर उलझ गया. यहीं आखिर कारण था और इसके बाद खुशबू ने ओमवीर से अपनी शादी तोड़ दी.

इन सबके बाद लड़के वालों ने दुल्‍हन को मनाने के सारे जुगत लगाए, लेकिन दुल्‍हन ने साफ इंकार कर दिया. आखिरकार बारात वापस हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement