'सबसे अमीर बच्चा'! DL नहीं, लेकिन खरीद चुका है अरबों की लग्जरी कारें

Rashed Belhasa के पास Cadillac Escapade, Lamborghini Aventador और Ferrari F2 Berlanetta कार हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी काफी पॉपुलर है. इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Rashed Belhasa (Source: Instagram) Rashed Belhasa (Source: Instagram)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • दुबई के सबसे अमीर बच्‍चे के रूप में है पहचान
  • कई महंगी कारें हैं राशेद के पास
  • इंस्‍टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोअर, यूट्यूब चैनल भी पॉपुलर

Rashed Belhasa Story : उनकी कार चलाने की उम्र UAE के कानून के हिसाब से नहीं हुई है. अभी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी नहीं है. लेकिन उनके पास आज की तारीख में एक से बढ़कर एक महंगी कार हैं.

उनके पास बेशुमार दौलत हैं, यंग बिजनेस मैन के रूप में ये 'बच्‍चा' जाना जाता है. सोशल मीडिया पर वह Money kicks के तौर पर जाने जाते हैं, इसी नाम से YouTube चैनल भी है. इस पर 32 लाख से ज्‍यादा उनके सब्‍सक्राइबर हैं. इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें 20 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं.  दुबई में रहने वाले इस किशोर का असली नाम Rashed Belhasa है. 

Advertisement

 

डेली स्‍टार के मुताबिक, Rashed Belhasa अभी 20 साल के नहीं हुए हैं. लेकिन उनके पास एक से बढ़कर एक सुपर कार मौजूद हैं. दुबई में उनकी पहचान शहर के सबसे अमीर बच्‍चे के तौर पर भी है. वहीं उनके पिता Saif Ahmed Belhasa भी बड़े बिजनेस मैन हैं.

Saif Ahmed Belhasa खुद भी बड़े बिजनेसमैन के तौर पर शुमार है. उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि United Arab Emirates के आर्थिक विकास में उनका बहुत बड़ा रोल है. वह ट्रेडिंग और एनर्जी के बिजनेस में बड़ा नाम हैं.  साथ ही Belhasa group of companies के वह मालिक हैं, इस ग्रुप कें अंदर कुल मिलाकर 23 कंपनी हैं. 


पिता से अलग है बेटा 
Rashed ने पिता से अलग अपनी राह चुनी है, उन्‍होंने 13 साल की उम्र में ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. उनके चैनल पर एक से बढ़कर एक महंगे ट्रेनर आप देख सकते हैं. 

Advertisement

वहीं उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कई महंगी कारें भी दिखाई हैं. इसके अलावा म्‍यूजिक वीडियो भी उन्‍होंने किए हैं. 

 

कौन कौन सी कार हैं मौजूद 
एक रिपोर्ट के मुताबिक Rashed के पास Cadillac Escapade, Lamborghini Aventador और Ferrari F2 Berlanetta कार हैं. इन तीन कार की ही कीमत 5 करोड़ से ज्‍यादा है. वह सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्‍होंने अमेरिका के बॉक्‍सर Floyd Mayweather को बॉक्सिंग मैच के लिए चैलेंज किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement