Drunk woman Viral Video: एक महिला के साथ उनकी दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान एक फनी हादसा हो गया. दरअसल, महिला का सिर सोफा के अंदर घुस गया.
ये महिला अपने दोस्त की जैकेट उठाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन तभी वह पलट गईं और सोफे में फंस गईं. इसके बाद रेस्टोरेंट स्टाफ ने महिला के पैर पकड़कर उन्हें बाहर निकाला. वहीं, महिला ने पार्टी के दौरान वाइन समेत अन्य ड्रिंक्स भी ली थीं.
जो महिला पलट सोफे के अंदर पलट गई, उनका नाम लिंडसे क्लार्क है. वह 40 साल की हैं, वह अपनी दोस्त जूली जैक्सन का 47वां जन्मदिन मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट में मौजूद थीं. तभी जैकेट उठाते हुए वह पलट गईं.
इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद दूसरे लोग महिला को देख रहे थे. वहीं उनके दोस्तों ने भी इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.फुटेज में दिख रहा है कि लिंडसे को रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी पैर पकड़कर निकाल देते हैं.
फेसबुक पर शेयर किया वीडियो
लिंडसे की दोस्त ओर बर्थडे गर्ल जूली जैक्सन ने फेसबुक पेज पर इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है. लिंडसे को इस दौरान पैरों पर भी खरोंचे आ गईं.
बर्थडे गर्ल ने बताया, आखिर कैसे हुआ
सपोर्ट वर्कर जूली जिनका 47वां जन्मदिन था, उन्होंने इस घटना के बारे में पूरी कहानी बयां की है. जूली ने बताया, 'मैं अपना जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों के साथ निकली हुई थी. हम सब कुछ पी रहे थे, लेकिन हमने सबसे ज्यादा Prosecco (एक इटैलियन व्हाइट वाइन) पी. इस दौरान लिंडसे पीछे की तरफ गिर गई. वह कुल मिलाकर दस मिनट तक फंसी रही. वह एक जैकेट उठाने की कोशिश कर रही थीं'.
बर्थडे गर्ल ने की तारीफ...
जूली ने रेस्टोरेंट के स्टाफ की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने उनकी दोस्त को फंसे सोफे में निकालने में मदद की. वैसे जब महिला को रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने सीधा किया तो उनकी भी हंसी निकल पड़ी. वैसे ये जन्मदिन के जश्न की पार्टी ब्रिटेन के नॉर्थ टाइनीशाइड (North Tyneside town) के TwelveTwentyFive restaurant में हो रही थी.
aajtak.in