कैसे नशे में इस शख्स ने 11 हजार से बनाए 20 लाख रुपये?

शख्स ने इंटरव्यू में कहा कि उस दिन मेरे पास 14-15 हजार रुपये ही थे. मैं दोस्तों संग बीयर पी रहा था. तभी हम टहलते हुए रेसकोर्स के अस्तबल पहुंच गए.

Advertisement
Jarrod ने नशे में लगाया था दांव (फ़ोटो- Racing.Com/Video) Jarrod ने नशे में लगाया था दांव (फ़ोटो- Racing.Com/Video)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • इनाम जीतने का शख्स को नहीं था यकीन
  • दोस्तों संग गया था बीयर पीने

किस्मत कब चमक जाए, कोई नहीं कह सकता. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसने शराब के नशे में रेस में एक घोड़े पर दांव पर लगा दिया. जिस घोड़े पर उसने दांव लगाया, उसके रेस जीतने के दूर-दूर तक कोई चांस नहीं थे. लेकिन आखिर में 'चमत्कार' हो गया और शख्स लखपति बन गया. जीत के बाद उसका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की है. जहां जारोड (Jarrod) नाम के शख्स ने हॉर्स रेसिंग में एक घोड़े पर 11 हजार रुपये का दांव लगाकर करीब 20 लाख रुपये (£20,000) जीत लिए. दिलचस्प बात यह है कि जारोड ने ये दांव नशे में और अनमने ढंग से लगाया था. इतना ही नहीं उस घोड़े के रेस जीतने के चांस ना के बराबर थे, क्योंकि वो रेस में 180-1 से पीछे चल रहा था. 

दांव लगाने के बाद जारोड को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो इनाम जीत पाएगा. लेकिन रेसकोर्स में अनाउंसमेंट में बतौर विजेता आश्चर्यजनक रूप से अपना नाम सुनकर जारोड की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस बारे में बीते शुक्रवार को जारोड ने एक इंटरव्यू दिया, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है. 

ये भी पढ़ें- हफ्ते में 3 दिन छुट्टी, बस 4 दिन काम, 70 कंपनियों ने किया ऐलान

Advertisement

Racing.Com को दिए इंटरव्यू में जारोड ने कहा कि उस दिन मेरे पास 14-15 हजार रुपये ही थे. मैं दोस्तों संग बीयर पी रहा था. तभी हम टहलते हुए रेसकोर्स के अस्तबल पहुंच गए. वहां हमने खेल-खेल में एक घोड़े पर दांव लगा दिया. पैसे कम पड़े तो सबने थोड़े-थोड़े मिला लिए. आखिर में पता चला कि हमारे हॉर्स ने £20,000 से अधिक का इनाम जीत लिया. इंटरव्यू में जारोड ने कहा कि यह सब मेरी मां और पिता के लिए है.

जारोड के इंटरव्यू वाले वीडियो पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा कि किस्मत हो तो ऐसी, वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि बधाई हो, आप मालामाल हो गए. एक अन्य यूजर ने लिखा- किस्मत बदलते देर नहीं लगती. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement