'नोएडा में दिखी 'नवाबी ठाठ', ड्राइवर ने बीच चौराहे पर कार छोड़ी और बीयर लेने चला गया, लगा लंबा जाम

नोएडा के सेक्टर-41 स्थित आगाहपुर रेड लाइट पर एक कार चालक ने अपनी गाड़ी बीच चौराहे पर खड़ी कर दी और पास की दुकान से बीयर खरीदने चला गया. इस दौरान रेड लाइट हरी हो गई, लेकिन चालक अपनी मस्ती में मगन रहा. पीछे खड़े एक अन्य वाहन चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
 नोएडा में रेड लाइट पर गाड़ी खड़ी कर बीयर लेने पहुंचा चालक (Image Credit-@GreaterNoidaW) नोएडा में रेड लाइट पर गाड़ी खड़ी कर बीयर लेने पहुंचा चालक (Image Credit-@GreaterNoidaW)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

कल्पना कीजिए एक ऐसी स्थिति की, जब ट्रैफिक से भरी सड़क पर कोई शख्स अपनी कार आगे बढ़ाने के बजाय उसे बीच चौराहे पर छोड़ दे. कार के आगे और पीछे वाहनों की लंबी कतारें लगी हों. ऐसे हालात में आप क्या करेंगे. नोएडा में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

नोएडा के सेक्टर-41 स्थित आगाहपुर रेड लाइट पर एक कार चालक ने अपनी गाड़ी बीच चौराहे पर खड़ी कर दी और पास की दुकान से बीयर खरीदने चला गया. इस दौरान रेड लाइट हरी हो गई, लेकिन चालक अपनी मस्ती में मगन रहा. पीछे खड़े एक अन्य वाहन चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, गाड़ी रेड लाइट पर खड़ी कर के जाने के कारण पीछे खड़े वाहन चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति रेड लाइट पर कार छोड़कर चला गया है और हरे सिग्नल के बावजूद गाड़ी के पास लौट के नहीं आया जिस वजह से जाम की स्थिति बन गई. वही वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए कार का 2500 रुपये का चालान काट दिया है.

वीडियो देख छिड़ी बहस
किसी यूजर ने लिखा कि ऐसी हरकतें अक्सर कार चालकों की तरफ से ही देखने को मिलती हैं. अगर कोई गरीब ई-रिक्शा वाला ट्रैफिक में फंस जाए, तो लोग उस पर बरस पड़ते हैं. वहीं कुछ लोगों कमेंट करते हुए कहा कि ऐसी 'नवाबी' हरकतें लखनऊ या नोएडा जैसे शहरों में ही देखने को मिलती हैं, जहां लोगों को दूसरों की परेशानी और ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह नहीं होती. हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो को नोएडा पुलिस को भी टैग किया और कार्रवाई की मांग की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement