सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जो इंसानियत को झकझोर कर रख देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी की गई हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि पहले एक कार ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी फिर उसके सामान को बेरहमी से फेंक दिया गया. वीडियो सामने आते ही लोग इस घटना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
एक डिलीवरी बॉय जो रोड में भीड़ के साथ खड़ा है. उसकी बाइक गिरी पड़ी है. सामान बिखरा पड़ा है. एक शख्स उससे बहस कर रहा है और उसके सामान के कार्टून को सड़क पर फेंक देता है. डिलीवरी बॉय पर एक शख्स गुस्सा कर रहा है. बताया जा रहा है ये वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @TGPWU पेज पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.किसी का कहना है कि डिलीवरी बॉय भी इंसान होते हैं और उनके साथ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल गलत है. अक्सर समाज डिलीवरी वाले के प्रति संवेदनहीन रवैया ही अपनाता है.
कई लोग कह रहे हैं कि ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें डिलीवरी बॉय को उसकी मेहनत का हक नहीं मिलता और लोग उनके साथ बदसलूकी करते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने सरकार से मांग की है कि डिलीवरी बॉय के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाया जाए, ताकि उनके साथ होने वाले इस तरह के दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जा सके.
aajtak.in