‘देखो, 18 साल वेट किया और तुम...?,’ RCB की जीत पर दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट वायरल

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद, देशभर में जश्न का माहौल रहा.इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट कर न केवल विराट कोहली की तारीफ की बल्कि रोड सेफ्टी को लेकर एक जरूरी संदेश भी दिया.

Advertisement
 दिल्ली पुलिस के मजेदार मीम्स ने फिर जीता लोगों का दिल दिल्ली पुलिस के मजेदार मीम्स ने फिर जीता लोगों का दिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद, देशभर में जश्न का माहौल रहा.इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट कर न केवल विराट कोहली की तारीफ की बल्कि रोड सेफ्टी को लेकर एक जरूरी संदेश भी दिया.

दिल्ली पुलिस ने लिखा- देख लो, 18 साल इंतजार किया और तुम अभी से कार, बाइक चलाने के लिए जिद करते रहते हो पापा-मम्मी से. दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर शेयर करते हुए इस पोस्ट पर  कैप्शन दिया-विराट जीत के लिए, पेशेंस जरूरी है. पोस्ट में विराट कोहली के 18 साल के लंबे इंतजार को टीनएजर्स की जल्दबाजी से जोड़ा गया.

Advertisement

आपने देखा दिल्ली पुलिस का ये अंदाज

 

ट्रैफिक नियमों की क्लास देने इंस्टा पर आई दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस लंबे वक्त से सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा और जागरूकता को मजेदार अंदाज में पेश कर रही है. चाहे बात नए साल की पार्टी की हो या हेलमेट पहनने की अपील की, हर बार उनका अंदाज बिल्कुल हटके होता है. ट्रैफिक नियमों की जानकारी को सोशल मीडिया पर वायरल बनाना उनकी एक  सराहनीय पहल बन चुकी है. आइये देखते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प पोस्ट.

नए साल 2025 के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए एक अभियान चलाया गया. 30 दिसंबर 2024 को पुलिस ने 'Cell Block Party' नाम से नया कैंपेन चलाया. पोस्ट में 'DJ Buckle Up', 'Defensive Drivers Band' और 'VIP Lounge' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर बताया गया कि लापरवाह ड्राइविंग आपको सीधा लॉकअप पहुंचा सकती है. साथ ही, 112 हेल्पलाइन और ब्रेथ एनालाइजर चेक जैसी व्यवस्थाओं का भी जिक्र किया गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस जब लेकर आई 'गंजी चुड़ैल'

सितंबर 2024 में, वायरल 'गंजी चुड़ैल' मीम का इस्तेमाल कर पुलिस ने लिखा कि मुझसे नहीं, चोट से डरो! हेलमेट पहनो! पोस्ट में 'गंजी चुड़ैल' को हेलमेट पहनते दिखाया गया.

15 सितंबर को दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर फर्जी टिकट स्कैम पर चेतावनी दी गई. पुलिस ने लिखा कि गाना सुनने के चक्कर में गलत लिंक पर पैसे न दें. साथ ही दिलजीत के गाने की लाइन 'पैसे पुशे बारे बिलो सोचे दुनिया' का जिक्र कर लोगों को सही स्रोत से टिकट लेने की सलाह दी.

वैलेंटाइन्स डे पर भी किया सतर्क

वैलेंटाइन्स डे पर एक पोस्ट में हैंडकफ्स की तस्वीर के साथ पूछा-क्या तुम्हारा एक्स अवैध गतिविधियों में शामिल है? टिप्स दो, हम एक्स को दिला देंगे गवर्नमेंट गाड़ी में राइड.

 


‘Pookie’ ट्रेंड पर भी दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'You are someone’s Pookie. Wear a helmet, if you don’t want that someone to be Dukhi.'

'Pookie' ट्रेंड एक सोशल मीडिया का स्लैंग शब्द है, जिसका मतलब 'हनी' या 'स्वीटहार्ट' जैसे प्यारे शब्दों से हो सकता है। यह शब्द 2022 से 2024 के बीच खासकर Gen Z और मिलेनियल्स के बीच इंस्टाग्राम और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हुआ. 'Pookie' का इस्तेमाल आमतौर पर किसी दोस्त या रोमांटिक पार्टनर के लिए किया जाता है.

Advertisement

अप्रैल 2024 में पोस्ट किया गया, 'Q और R के बीच जो है, वही आपको चालान देगा, यानी ‘W’ मतलब ‘We’.
दिल्ली पुलिस का ये मीम-स्टाइल सोशल मीडिया अभियान न केवल जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि लोगों को मुस्कुराते हुए सोचने पर मजबूर भी करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement