VIDEO: जब Delhi Metro में सफर करने पहुंचे विदेशी पर्यटक, तारीफों के बांधे पुल

विदेशी पर्यटकों ने दिल्ली मेट्रो में मिली बहुत सी सुविधाओं को देख हैरानी जताई. इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहे दोनों लोग आयरलैंड से आए पर्यटक हैं.

Advertisement
पर्यटकों ने दिल्ली मेट्रो की खूब तारीफ की (तस्वीर- Instagram/isabelledoesthings) पर्यटकों ने दिल्ली मेट्रो की खूब तारीफ की (तस्वीर- Instagram/isabelledoesthings)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

दिल्ली मेट्रो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. कभी इसके पीछे का कारण सीट के चलते लोगों के बीच हुए झगड़े रहता है. तो कभी रील्स बनाए जाने के कारण अन्य यात्रियों को होने वाली दिक्कत. मगर इस बार कारण कुछ अलग है. दरअसल दो विदेशी दिल्ली मेट्रो में सफर करने पहुंचे. वो यहां की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. साथ ही बहुत सी सुविधाओं को देख हैरानी भी जताई. इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहे दोनों लोग आयरलैंड से आए पर्यटक हैं. 

Advertisement

दोनों ने दिल्ली मेट्रो में मिले अपने अनुभव को शेयर किया है. इनका कहना है कि दुनिया भर की जितनी भी मेट्रो में इन्होंने सफर किया है, ये उनमें से सबसे अधिक "सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ" में से एक है. इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है. इनके नाम इसाबेल गेराघटी और कॉलिन फिनर्टी है. जो हैं तो आयरलैंड से लेकिन रहते वियतनाम में हैं. दिल्ली को लेकर पहले से मौजूद गलतफहमियों और पर्यटकों की सुरक्षा पर जताई गई चिंता के बावजूद कपल ने मेट्रो ट्रैवल से जुड़ी कई शंकाओं को दूर किया है. 

मेट्रो की तारीफ करते हुए पर्यटकों ने अपने सफर की शुरुआत उस एरिया से की, जहां सामान स्कैन होता है. इसे इन्होंने सुरक्षा के लिए एक बेहद जरूरी कदम बताया. दोनों को इलेक्ट्रोनिक टिकट मशीन पसंद आई. वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भारी ट्रैफिक से बचने के अलावा, हम इस बड़े शहर को आसानी से नेविगेट करने में सक्षम रहे और एक बार के ट्रैवल के लिए 30-50 रुपये से अधिक खर्च नहीं करते थे. हमें पैसे को लेकर टुकटुक वालों के साथ बहस करने की जरूरत नहीं पड़ी, इससे हमें आर्थिक और भावनात्मक रूप से राहत मिली है.' लोग इनके वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement