घटियापन! 5 स्टार होटलों में मुफ्त खाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाता है कपल, भड़के लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि वो गुरुग्राम में एक दोस्त के घर हुई पार्टी में इस कपल से मिला था. इस दौरान कपल ने बताया कि किस हैक का इस्तेमाल कर वो फ्री में खाना खाता है.

Advertisement
कपल को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कपल को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

सोशल मीडिया पर एक कपल की कहानी काफी वायरल हो रही है. वो एक हैक का इस्तेमाल कर 5 स्टार होटल में फ्री में खाना खाते हैं. इनके बारे में जानने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उदित भंडारी नाम के यूजर ने इस कहानी को शेयर किया है. उनका पोस्ट वायरल हो गया. उन्होंने लिखा कि वो गुरुग्राम के एक कपल से मिले थे. जो बड़े रेस्टोरेंट्स में फ्री का खाना खाते हैं. इनकी कहानी जानकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

भंडारी ने बताया कि वो गुरुग्राम में एक दोस्त के घर हुई पार्टी में इस कपल से मिले थे. इस दौरान कपल ने बताया कि किस हैक का इस्तेमाल कर वो फ्री में खाना खाते हैं. उन्होंने बताया कि वो दिल्ली और गुरुग्राम के बड़े रेस्टोरेंट्स में मरी हुई मक्खी अपने साथ ले जाते हैं. अपना आधा खाना खत्म करने के बाद कपल खाने में मक्खी डाल देता था. वो फिर रेस्टोरेंट से कहता था कि उन्हें ऐसा घटिया खाना परोसा गया है, इसके बदले में मुआवजा चाहिए. बदनामी और निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए रेस्टोरेंट कपल का बिल माफ कर देते हैं. जिसके कारण इन्हें फ्री में खाना भी मिल जाता है.

कपल अपने इस व्यवहार को फन बताता है. ऐसा भी नहीं है कि दोनों की वित्तीय स्थिति खराब है. भंडारी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'उन्हें फ्री खाने के अपने इस हैक को बताने में खुशी हो रही थी और उन्होंने बताया कि वो ऐसा कई बार कर चुके हैं.' 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स कपल को लेकर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उनकी इस हरकत को लेकर बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने कहा, 'मेरा भाई बहुत पहले मैकडी में पार्ट टाइम काम करता था. उसने बताया कि कई अमीर लोग मैकडी में आते थे, आधा खाना खाते और ब्रेड, सब्जी या कुछ और जो ऑर्डर किया है, उसकी शिकायत करने लगते. वो मुआवजे के तौर पर एक और ऑर्डर लेते या उसी चीज को और ज्यादा मांगते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि उन्हें पैसे की कोई तंगी नहीं है. लेकिन नैतिकता की भारी कमी है.'

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement