इन 4 जगहों पर नहीं मना सकते Valentine’s Day, हो सकती है सजा!

कई जगहों पर वैलेंटाइन डे मनाने पर लोगों को जेल तक हो सकती है. ऐसे में कपल्स के लिए यहां प्यार का इजहार करना भी किसी मुसीबत से कम नहीं है. इन जगहों पर एंटी वैलेंटाइन डे फैसलों के पीछे बकायदा कारण भी बताए गए हैं. इसके चलते लोग यहां वैलेंटाइन डे का जश्न नहीं मना सकते.

Advertisement
कई जगहों पर बैन है वैलेंटाइन डे मनाना (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images) कई जगहों पर बैन है वैलेंटाइन डे मनाना (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

आज दुनिया के तमाम देशों में प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे का जश्न मना रहे हैं. इसके लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है. फरवरी को प्रेम का महीना माना जाता है, इसकी शुरुआत 7 तारीख से होती है. फिर आखिर में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दौरान कपल प्रॉमिस डे, हग डे, चॉकलेट डे, किस डे, टेडी डे सहित कई दिन मनाते हैं. सभी दिन मनाने का मकसद केवल और केवल प्यार का इजहार करना होता है. हालांकि दुनिया में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां धार्मिक परंपरा या अन्य कारणों से इस दिन को मनाना बैन है. आज हम ऐसे ही पांच देशों में बारे में जानेंगे.

Advertisement

मलेशिया में Valentine’s Day बैन- साल 2005 में इस इस्लामिक देश ने फैसला लिया कि अब वेलेंटाइन डे नहीं मनाया जाएगा. इस नियम को लागू किया जा सके, इसके लिए फतवा जारी किया गया. इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा गया कि 14 फरवरी को युवाओं की बर्बादी और नैतिक पतन के प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि कुछ लोग इसे मनाने के तरीके ढूंढ लेते हैं. वैलेंटाइन पर सार्वजनिक स्थान पर प्यार का इजहार करने को लेकर यहां कई कपल्स गिरफ्तार हो चुके हैं.

उज्बेकिस्तान में भी किया गया है Valentine’s Day बैन- मध्य एशिया के लैंड लॉक्ड देश उज्बेकिस्तान को 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिली थी. बेशक आज पूर्व सोवियत संघ के देशों में वैलेंटाइन मनाया जाता हो, लेकिन उज्बेकिस्तान में नहीं मनाया जाता. इस इस्लामिक देश में 2012 तक वैलेंटाइन डे मनाया जाता था, लेकिन इसी साल शिक्षा मंत्रालय के ज्ञान और मूल्यों का प्रचार जैसे मामले देखने वाले विभाग ने इस पर बैन लगाने का फैसला लिया. वैलेंटाइन डे को यहां गैर कानूनी तो नहीं माना जाता, लेकिन लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वह इस दिन उज्बेकिस्तान के हीरो बाबर का जन्मदिम मनाएं. 

Advertisement

ईरान में Valentine’s Day बैन- साल 2010 में ईरान ने वैलेंटाइन डे पर आधिकारिक रूप से बैन लगाया था. सरकार ने फैसला लिया था कि वेलेंटाइन डे पतन की तरफ ले जाने वाला त्योहार है, जो पतित पश्चिमी संस्कृति और नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देता है. ये देश अपनी बात को लेकर इतना गंभीर है कि यहां वैलेंटाइन से संबंधित गिफ्ट और अन्य सामान तक सरकार ने बैन किए हैं. अगर गैर शादीशुदा कपल साथ में डांस करते भी दिखते हैं तो उन्हें जेल हो सकती है. 

पाकिस्तान ने भी किया है Valentine’s Day बैन- पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे को इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ माना जाता है. यहां एक नागरिक ने 2018 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वैलेंटाइन डे पश्चिम की संस्कृति का आयात है और इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है. इसके बाद कोर्ट ने वैलेंटाइन डे पर बैन लगा दिया. इस फैसले को लेकर पाकिस्तान में लोगों ने काफी विरोध भी किया था. 

सऊदी अरब में भी रहा है Valentine’s Day बैन- सऊदी अरब में भी वैलेंटाइन डे वर्षों से नहीं मनाया जाता था. ऐसा माना जाता था कि वैलेंटाइन डे पर जो कुछ किया जाता है, उनमें से अधिकतर चीजें देश की विचारधारा के खिलाफ हैं. यहां दुकानों पर भी वैलेंटाइन से जुड़ा सामान बैन था. हालांकि, बीते कुछ साल में यहां रिफॉर्म किए गए हैं और अब वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement