अमेरिकन कॉमेडियन, एक्टर, रैपर और टीवी प्रजेंटर निक कैनन (Nick canon) को उनके दोस्त स्टैंडअप कॉमेडियन केविन हार्ट (Kevin Hart) ने कंडोम वेंडिंग मशीन (Condom vending machine) गिफ्ट की है. खास बात ये है कि कैनन अब आठवें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. दरअसल, कैनन की पार्टनर ब्री त्सिी (Bre Tiesi) प्रेग्नेंट हैं. कैनन अब आठवें बच्चे के पिता बनने वाले हैं. दरअसल, Condom vending machine देना प्रैंक (Prank) का हिस्सा था.
डेलीमेल के मुताबिक, एक प्रैंक के तहत 4 बच्चों के पिता केविन ने उन्हें ये कंडोम वेंडिंग मशीन गिफ्ट की थी. निक ने बाद में ये फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा लग रहा है कि किसी ने मुझे वेलेंटाइन गिफ्ट जल्द भेज दिया है, वेंडिंग मशीन कंडोम से भरी हुई है.'
सरप्राइज था निक के लिए
हालांकि शुरुआत में निक को ये जानकारी नहीं थी कि ये गिफ्ट उन्हें किसने भेजा है. लेकिन इंस्टाग्राम पर केविन हार्ट ने रिप्लाई करके इस बात पर हामी भरी कि ये उन्होंने किया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. निक कैनन को इसके बारे में केविन ने पहले नहीं बताया था.
पूर्व प्रेमिकाओं की तारीफ की
निक की पहली शादी मारिहा कैरे (Mariah Carey) से हुई थी. जो साल 2008 से लेकर 2016 के बीच चली थी. निक के इससे जुड़वा बच्चे मोरक्कन और मुनरो साल 2011 में हुए. इसके बाद 2017 में उनके बेटे गोल्डन और 2020 में बेटी पॉवरफुल का जन्म गर्लफ्रेंड ब्रिटनी बेल ने दिया. जून 2021 में अबे डि ला रोसा ने दो जुड़वा बच्चों जियोन और जिलियन को जन्म दिया. एलेसा स्कॉट ने निक के बेटे को जून में जन्म दिया, जिसकी दिसंबर 2021 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. निक ने अपनी सभी पूर्व प्रेमिकाओं और पत्नी की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि सभी ने अच्छे से बच्चों की देखभाल की है.
aajtak.in