आकर गेम खेलना और चले जाना, हर सप्ताह मिलेंगे 3.5 लाख रुपये, यहां निकली Dream Job

हाल में एक कंपनी ने एक ऐसी नौकरी निकाली है जिसमें कर्मचारी की सिर्फ खेल खेलना है और उसे प्रति सप्ताह भारी तंख्वाह दी जाएगी. इस नौकरी के लिए खास क्वालिफिकेशन की भी जरूरत नहीं है बल्कि शख्स को सिर्फ मिलनसार होना चाहिए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

ग्लोबल टॉय और एंटरटेनमेंट कंपनी मैटल अपने पहले 'चीफ यूएनओ प्लेयर' की तलाश कर रही है. मैटल मुख्य यूएनओ प्लेयर की पार्ट टाइम पोस्ट के लिए आवेदकों का स्वागत कर रहा है जो फैंस को यूएनओ क्वाट्रो से परिचित कराने के लिए जिम्मेदार होगा. मैटल की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, मुख्य यूएनओ प्लेयर को हर दिन चार घंटे यूएनओ क्वाट्रो खेलना होगा.

Advertisement

क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन? 

इस पद के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें तो शख्स का व्यवहार मिलनसार होना चाहिए और उसे यूएनओ के खेल से लगाव होना चाहिए. उन्हें अजनबियों से संपर्क करना होगा और उन्हें गेम खेलने के लिए इनवाइट करना होगा और उन्हें नियम समझाने होंगे. इसके अलावा आवेदक को नौकरी के लिए न्यूयॉर्क शहर में सेट होना होगा.

हर सप्ताह कमाएं 3.6 लाख  रुपये, सिर्फ चार दिन का काम 

13 सितंबर, 2023 से, मुख्य यूएनओ प्लेयर को चार सप्ताह तक सप्ताह में चार दिन काम करना होगा. कमाल की बात तो ये है कि नए मुख्य यूएनओ प्लेयर को पूरे कार्यक्रम के लिए प्रति सप्ताह $4,444.44 (3.6 लाख  रुपये) कमाने को मिलेंगे.


 
नए अनुभव के साथ इन-पर्सन गेमप्ले 

मैटल के उपाध्यक्ष और खेलों के वैश्विक प्रमुख रे एडलर की ओर से प्रेस नोट में कहा गया, "हम प्रशंसकों के लिए यूएनओ के साथ जुड़ने के लिए लगातार नए तरीके बनाने की कोशिश कर रहे हैं और पहले प्रमुख यूएनओ प्लेयर की खोज के साथ, हम प्रशंसकों के लिए इन-पर्सन गेमप्ले इस तरह ला रहे हैं जैसा उन्होंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है.'' उन्होंने आगे कहा. नौकरी के लिए आवेदन 10 अगस्त तक खुले हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement