'70 घंटे वर्क आवर' वाले नारायणमूर्ति के बयान पर कॉमेडियन वीर दास का तंज वायरल

आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति की सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह वाली सलाह पर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. इसी कड़ी में कॉमेडियन वीर दास ने उनपर तंज करते हुए ट्वीट किया है.

Advertisement
फोटो- फाइल फोटो फोटो- फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

देश के जाने माने बिजनेसमैन और दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (N R Narayana Murthy) का एक बयान खूब चर्चा में है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि 'देश को तरक्की चाहिए तो युवाओं को हर रोज करीब 12 घंटे काम करना चाहिए. यानी हफ्ते में कुल 70 घंटे, तभी भारत उन अर्थव्यवस्थाओं के साथ कमपीट कर सकेगा, जिन्होंने पिछले दो से तीन दशकों में कामयाबी हासिल की है'. उन्होंने  पॉडकास्ट 'द रिकॉर्ड' के लिए इंफोसिस के पूर्व CFO मोहनदास पई से बात करते हुए ये सलाह दी है. 

Advertisement

नारायणमूर्ति की सलाह पर तंज 

नारायणमूर्ति के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है. लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में कॉमेडियन वीर दास ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा जो तेजी से वायरल हो गया. इसमें उन्होंने तंज करते हुए नारायणमूर्ति के दामाद और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी समेट लिया. 

'...तो आदमी इंग्लैंड निकल जाता है'

वीर दास ने लिखा- 'जिंदगी कितनी मुश्किल  है, आप एक लड़की से मिलते हैं, आपको प्यार होता है, शादी होती है और लड़की के पिता चाहते हैं कि आप सप्ताह में 70 घंटे काम करें. आप इतनी मेहनत कर नहीं सकते और मजे करना चाहते हैं तो आप इंग्लैंड चलाते हैं.' 

'फार्ट करने का टाइम तो दिया जाना चाहिए'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर आप सप्ताह के 5 दिन  में 70 घंटे काम कर रहे हैं, तो सुबह 9 बजे से रात के 11 बज जाएंगे. 12.30 बजे तक आपका घर आना होगा और सुबह 7.30 बजे तक आप फिर ऑफिस निकल जाएंगे? ऐसे में आपको अपने बॉस के ऑफिस में फार्ट करने का टाइम तो दिया जाना चाहिए. फिर अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो इंटीमेसी के लिए भी तो समय चाहिए."

Advertisement

 

'...तो इनफोसिस ज्वाइन करने की जरूरत नहीं'
 
वीर दास की ही तरह अन्य लोग भी मीम्स और पोस्ट के जरिए नारायणमूर्ति के बयान के विरोध कर रहे हैं. एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा- सही कह रहे हैं नारायणमूर्ति, लोग कॉलेज से ही सप्ताह में 70 घंटे काम करें तो इनकी कंपनी इनफोसिस ज्वाइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

'3 घंटे ट्रैवलिंग भी जोड़िए सर'

एक और यूजर ने लिखा- अपने इस बयान के साथ ही नारायणमूर्ति नौकरी और घर दोनों संभालने वाली औरतों की जिंदगी इतनी मुश्किल कर देंगे कि वे नौकरी छोड़ दें.  एक यूजर ने लिखा- कमाल करते हैं सर- हमारे देश में 12 घंटे के अलावा 3 घंटे ट्रैवलिंग भी जोड़िए जो देश का युवा हर रोज करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement