ऑफिस में कीजिए रोमांस, तलाशिए पार्टनर, ये कंपनी देगी इनाम

एक चीनी टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए डेटिंग प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत एम्पलॉयी को डेटिंग एप पर रोमांस करने के लिए कैश पुरस्कार दिया जाता है.

Advertisement
चीनी कंपनी का डेटिंग प्रोग्राम (Pexels) चीनी कंपनी का डेटिंग प्रोग्राम (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐसी पहल शुरू की है. जिसके बारे में सुनकर कोई भी चौंक जाए. दरअसल, एक टेक कंपनी अपने डेटिंग एप पर रोमांस करने के लिए अपने ही कर्मियों को कैश रिवार्ड दे रही है. इस वजह से यह चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कंपनी अपने कर्मचारियों को काम के दौरान रोमांस करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है. 

Advertisement

दक्षिणी चीन के शेनझेन में स्थित  Insta360 अपने कर्मचारियों को एक-दूसरे के करीब लाने और खुशी बढ़ाने के प्रयास में एक डेटिंग प्रोग्राम शुरू किया है.  इस प्रोग्राम के माध्यम से, कर्मचारी कंपनी के ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफ़ॉर्म पर अगर अपने माध्यम से किसी दूसरे बाहरी शख्स को लेकर यहां आते हैं तो उन्हें कैश पुरस्कार मिलेगा.

डेटिंग एप पर एक पोस्ट करने पर मिलेगा रिवार्ड
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार किसी कर्मी के पोस्ट से अगर कंपनी के बाहर का कोई सिंगल इस डेटिंग एप पर किसी से परिचित होता है तो ऐसे प्रत्येक पोस्ट के लिए कर्मचारी को 66 युआन (लगभग 770 रुपये) मिलते हैं. यह पहल तीन महीने पहले शुरू हुई है.

कंपनी से बाहर किसी से मिलने या किसी को एप पर लाने पर भी ईनाम
अगर कोई कर्मचारी इस एप पर कंपनी के बाहर किन्हीं से मैच करता है और तीन महीने तक रिश्ता बनाए रखता है, तो कर्मचारी, उनके साथी और मैचमेकर दोनों को 1,000 युआन (करीब 11,700 रुपये) मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नवंबर तक कंपनी के फोरम पर करीब 500 पोस्ट पब्लिश हो चुके हैं. 

Advertisement

इस बीच, कंपनी ने अब तक सिंगल्स के बारे में पोस्ट शेयर करने वाले व्यक्तियों को करीब 10,000 युआन (करीब 1.16 लाख रुपये) वितरित किए हैं. इस पहल को कर्मचारियों ने खूब सराहा है और एक कर्मचारी ने मजाक में कहा कि मेरी कंपनी मेरे लिए मेरी मां से ज़्यादा उत्सुक है.

सोशल मीडिया पर आ रही मिलीजुली प्रतिक्रिया
इस कार्यक्रम को चीनी प्लेटफ़ॉर्म Douyin पर कई यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. एक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि क्या कंपनी के पास कोई भर्ती योजना है? दूसरे व्यक्ति ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार को भी ऐसा ही करना चाहिए.एक व्यक्ति ने इस विचार से असहमति जताते हुए कहा कि प्यार को पैसे से नहीं मापा जाना चाहिए.

इंस्टा 360 की पहल ऐसे समय में आई है जब चीन में विवाह और जन्म दर दोनों में उल्लेखनीय गिरावट आई है. हाल ही में आए सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि 2024 की पहली तीन तिमाहियों में केवल 4.74 मिलियन जोड़ों ने अपनी शादियां पंजीकृत कराईं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 16.6% की गिरावट है. जब 5.69 मिलियन शादियां दर्ज की गई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement