अब कुंभ में वायरल हुए बिजनेसमैन बाबा, दावा- 500-700 करोड़ तो सीज पड़े हैं, अरबों का बिजनेस है

महाकुंभ में कई बाबा वायरल हुए हैं, जो अलग अलग वजहों से लोकप्रिय हो रहे हैं. ऐसे में एक और बाबा चर्चा में है, जो दावा कर रहे हैं कि वो करोड़ों का बिजनेस छोड़कर अब गरीबी में रहने आए हैं.

Advertisement
महाकुंभ में बिजनेसमैन बाबा फेमस हो रहे हैं. (फोटो- Instagram) महाकुंभ में बिजनेसमैन बाबा फेमस हो रहे हैं. (फोटो- Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

14 जनवरी से प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में कई बाबा वायरल हुए हैं. हर बाबा की अपनी कहानी है, जिस वजह से वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में एक और बाबा खबरों में आ गए हैं, जो दावा कर रहे हैं कि उनका अरबों का बिजनेस था, जिसे छोड़कर अब वो भगवान की शरण में आए हैं. अब ये 'बिजनेसमैन बाबा' के नाम से फेमस हो रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे कई वीडियो में वे बड़े बिजनेसमैन होने का दावा कर रहे हैं और अब उनका कहना है कि एक वक्त उन्होंने काफी पैसा कमाया था और अब वे गरीबी में रहना चाहते हैं. इंस्टाग्राम पर बिजनेसमैन बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो अलग अलग दावा कर रहे हैं.

'300 करोड़ का बिजनेस किया है'

एक वीडियो में बिजनेसमैन बाबा कह रहे हैं, 'बिजनेस किया है, हजारों करोड़ों का बिजनेस किया है. रोज का 200-300 करोड़ का बिजनेस भी किया है. जो सुख पायो राम भजन में, वो सुख नहीं अमीरी में, मन मेरा लाग्यो फकीरी में. फकीरी में मुझे आनंद आ रहा है.' इसके साथ ही वे कई वीडियो में दूसरे साधु संतों को कंबल, शॉल बांटते हुए और दान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

'500-700 करोड़ तो सीज पड़े हैं'

इसके साथ ही एक वीडियो में वे कह रहे हैं कि ईडी के पास 500-700 करोड़ रुपये अभी भी सीज पड़े हैं. मुझे कोई मोह माया नहीं है. अभी एक व्यक्ति मुझे 10 रुपये दे रहा था, तो मैं उस व्यक्ति को कहा कि पैसों को त्यागकर ही मैं यहां आया हूं.'

बिजनेसमैन बाबा के दावों वाले वीडियो में कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और कई लोग उनके दावों को झूठे भी बता रहे हैं. वहीं, बाबा के बिजनेस और उनके फर्म के नाम आदि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 

बता दें कि अभी तक कुंभ में बिजनेसमैन बाबा से लेकर आईआईटी वाले बाबा, स्कोर्पियो वाले बाबा, रुद्राक्ष वाले बाबा, कांटों पर लेटे रहने वाले बाबा, एक हाथ उठाए रखने वाले बाबा, बंदर वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा जैसे कई बाबा फेमस हुए हैं.

इसके साथ ही कुंभ में कई बिजनेस करने वाले लोग भी चर्चा में रहे, जिसमें मोनालिसा का नाम सबसे ऊपर है. मोनालिसा की इतनी चर्चा हुई कि उन्हें एक फिल्म भी ऑफर हो गई.

Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement