VIDEO: व्हिस्की पीता है हरियाणा का भैंसा, बिकता है करोड़ों में स्पर्म

कुछ लोगों ने भैंसा को हैंडसम बताया है तो कई लोग इसे अल्कोहल देने से मना कर रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

हरियाना का एक भैंसा व्हिस्की पीता है. इतना ही नहीं, भैंसा की खास बात ये है कि हर साल करीब एक करोड़ रुपये का उसका स्पर्म बिकता है. इसे भारत का सबसे कीमती भैंसा भी बताया जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

करीब 8 साल उम्र के इस भैंसा की हाईट 6 फीट है. इसका वजन एक टन है. भैंसा की कीमत करीब 21 करोड़ बताई जाती है. हर शाम भैंसा ड्रिंक करता है.

Advertisement

एक वीडियो में भैंसा को व्हिस्की पीते हुए देखा जा सकता है. भैंसा के मालिक का कहना है कि वह अपने भैंसा को शराब पिलाकर काफी खुश होता है. सोशल मीडिया पर लोग इस भैंसा पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों यह जानना चाहते हैं कि भैंसा को व्हिस्की पीने की लत कैसे हुई है.

वहीं कई लोग इस भैंसा के हेल्थ को लेकर चिंतित दिखाई देते हैं. कुछ लोगों ने भैंसा को हैंडसम बताया है तो कई लोग इसे अल्कोहल देने से मना कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि यह भैंसा बेहद खुशहाल जिंदगी जी रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement