'अपने साथ एक्स बॉयफ्रेंड...' गर्लफ्रेंड की इस डिमांड के बाद झलका प्रेमी का दुख, सु्नाया दर्द

क्रिसमस के मौके पर एक कपल ने डिज्नी वर्ल्ड जाने की प्लानिंग की. फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि बॉयफ्रेंड ने बुकिंग कैंसिल कर दी. इन सब के पीछे उसने जो वजह बताई वह चौंकाने वाला था.

Advertisement
गर्लफ्रेंड ने की अजीब डिमांड (फोटो - Meta AI) गर्लफ्रेंड ने की अजीब डिमांड (फोटो - Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

एक शख्स ने कई महीनों से अपनी गर्लफ्रेंड और उसके बच्चों के साथ डिज्नी वर्ल्ड जाने की प्लानिंग की थी. अचानक गर्लफ्रेंड ने एक ऐसी डिमांड कर दी कि युवक ने डिज्नी वर्ल्ड जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया. इस वजह से दोनों के रिश्तों में तनाव भी आ गया और शख्स पर क्रिसमस खराब करने का आरोप भी लगा. 

इस पूरे मामले में उस शख्स ने अपने फैसले के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर आकर लोगों को बाताई कि आखिर क्यों उसने डिज्नी वर्ल्ड ट्रिप कैंसिल की.अपनी कहानी साझा करते हुए, उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी तीन साल पुरानी गर्लफ्रेंड के बच्चों के साथ काफी घुल-मिल चुका था. वह उन्हें क्रिसमस पर कुछ खास अनुभव देना चाहता था और इसलिए डिज्नी वर्ल्ड की बुकिंग कराई.

Advertisement

गर्लफ्रेंड का अजीब अनुरोध
इस योजना पर विवाद तब शुरू हुआ जब उसकी गर्लफ्रेंड ने एक असामान्य मांग रखी. शख्स ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा कि वह अपने बच्चों के पिता (जो उसका एक्स-बॉयफ्रेंड है) और उसकी नई पत्नी व उनके बच्चे को भी साथ ले जाना चाहती है. यह सुनकर वह व्यक्ति असहज हो गया, लेकिन उसने बच्चों के लिए यह बात मान ली.

पैसे को लेकर बढ़ा विवाद
समस्या तब और बढ़ गई जब महिला के एक्स-बॉयफ्रेंड ने  ज्यादा खर्च उठाने से इनकार कर दिया. उसने सुझाव दिया कि ग्रैंड फ्लोरिडियन होटल की बुकिंग कैंसिल करके सस्ती जगह बुक की जाए. इस पर भी व्यक्ति ने सहमति जताई और डिज्नी स्प्रिंग्स के पास एक होटल बुक किया. लेकिन जब यह सामने आया कि उसे अपनी मूल बुकिंग का पैसा इस्तेमाल कर एक्स-बॉयफ्रेंड के लिए अलग सुइट बुक करना पड़ेगा, तो उसने साफ इनकार कर दिया.

Advertisement

आखिरकार कैंसिल की बुकिंग
उस व्यक्ति ने पूरे विवाद के बाद फ्लाइट्स और होटल बुकिंग कैंसिल कर दी और पार्क टिकट गर्लफ्रेंड को दे दिए ताकि अगर वह जाना चाहे तो बाकी खर्च खुद वहन करे.जब इस घटना को शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया गया, तो लोगों ने उसके फैसले का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा कि आपने अपने परिवार के लिए प्लानिंग की थी और उसका एक्स-बॉयफ्रेंड इसे अपने अनुसार चलाने की कोशिश कर रहा था. यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है. एक अन्य ने कहा कि आपकी सीमाएं महत्वपूर्ण हैं. उसने इन्हें पार किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement