लड़की समझती रही दोस्त, युवक को हो गया प्यार, फिर...

एक शख्स की लड़की से दोस्ती थी. इस बीच उसने लड़की को प्रपोज कर दिया. लेकिन लड़की ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया. इस बात से शख्स इतना आहत हुआ कि उसने लड़की के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया. मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
युवक और युवती का झगड़ा पहुंचा कोर्ट (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी) युवक और युवती का झगड़ा पहुंचा कोर्ट (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

एक लड़की ने युवक के प्यार के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. इससे आहत होकर युवक ने लड़की के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया और हर्जाने के तौर पर 24 करोड़ रुपये मांगे. युवक को लड़की से प्यार हो गया था. जबकि लड़की उसे सिर्फ अच्छे दोस्त के तौर पर देख रही थी. मामला सिंगापुर का है. 

काविशिगन (K. Kawshigan) एक कंपनी में CEO हैं. वो साथ में काम करने वाली नोरा टैन को दिल बैठे. दोनों पहली बार 2016 में मिले थे और बहुत जल्दी दोस्त बन गए. नोरा के दिल में काविशिगन के प्रति सिर्फ दोस्त वाली फीलिंग थी, जबकि काविशिगन इससे आगे बढ़कर नोरा को चाहने लगे. 

Advertisement

ऐसे में जब उन्होंने नोरा को प्रपोज किया तो काविशिगन को निराशा हाथ लगी. नोरा ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया. ये बात काविशिगन को इतनी बुरी लगी की उन्होंने नोरा के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया. साथ ही 'रिश्ते को सुधारने वाले अनुबंध' को तोड़ने का आरोप लगाया. काविशिगन का कहना था कि नोरा ने अपने रिश्ते को सुधारने के लिए जो समझौता किया था उसका उन्होंने उल्लंघन किया है. 

हेल्दी फ्रेंडशिप चाहती थी लड़की 

नोरा चाहती थीं कि काविशिगन से रिश्ते में सीमाएं बनाई जाएं और हेल्दी फ्रेंडशिप चलती रहे. लेकिन काविशिगन को ये मंजूर नहीं था. आखिर में रिजेक्शन के बाद उन्होंने कथित तौर पर नोरा को एक लेटर देकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. इस लेटर में नोरा को अल्टीमेटम दिया गया कि वह या तो रिश्ते को स्वीकार कर लें या अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में नुकसान झेलें.

Advertisement

काविशिगन का दावा है कि नोरा ने उनके इमोशन से खेला है जिससे वो अवसाद में चले गए. जबकि शुरू में उसने रिलेशनशिप को लेकर संकेत दिए थे. इसको लेकर उन्होंने एक केस अलग से किया है. हालांकि, कोर्ट ने उनके इस केस को रद्द कर दिया. लेकिन दूसरे में सुनवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement