31 दिसंबर 2023 की रात दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने नए साल के आने का जश्न मनाया. किसी ने बड़े होटलों में पार्टी की कुछ ने घर पर ही कुछ दोस्तों या परिवार के साथ अच्छा खाना खाकर नया साल मनाया. इस दौरान कई लोगों ने ऑनलाइन खाने पीने का भी काफी सारा सामान भी मंगाया. इसी कड़ी में एक शख्स ने ग्रोसरी एप Blinkit से कुछ सामान मंगाया. इसके बाद जो हुआ वह मजेदार था और ब्लिंकइट ने खुद इसके बारे में शेयर किया है.
ब्लिंकइट ने कस्टमर के साथ कंपनी के चैट सपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें कस्टमर सर्विस की ओर से पहला मैसेज था- 'हाय मैं आकाश, आपकी किस तरह मदद कर सकता हूं?' इसके जवाब में कस्टमर ने लिखा था- 'मैंने न्यू ईयर पार्टी के लिए आपके एप से कोल्ड ड्रिंक और चिप्स ऑर्डर किए थे, लेकिन ऑर्डर में से कुछ मिसिंग है.' इसके बाद कस्टमर सर्विस से जवाब आया- 'क्या आप प्लीज बताएंगे कि आपके ऑर्डर में से क्या मिसिंग है?' इसके जवाब में उसने जो कहा वह काफी मजाकिया था.
उसने लिखा- 'पार्टी करने के लिए दोस्त मिसिंग हैं' और साथ में रोने वाला इमोजी बना दिया. उसने आगे लिखा- 'क्या आपका राइडर मेरे साथ पार्टी के लिए रुक सकता है?' इस स्क्रीनशॉट के कैप्शन में ब्लिंकइट ने भी मजे लेते हुए लिखा- इसके बाद आकाश ने चैट छोड़ दी.
31 दिसंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से, ट्वीट को 2.62 लाख से अधिक बार देखा गया और लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. कई लोगों ने कहा कि वो कस्टमर के अकेलेपन से रिलेट कर सकते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे नहीं पता कि हंसूं या रोऊं.' दूसरे ने लिखा, 'यह मजाकिया से ज्यादा दुखद है. वास्तव में उसके या मेरे) जैसे लोग हैं जिन्होंने पार्टी करने के लिए चीजें खरीदी हैं लेकिन पार्टी करने के लिए अपना कोई नहीं है.' एक यूजर ने कहा, 'आकाश ने पार्टी में शामिल होने के लिए चैट छोड़ दी है.'
aajtak.in