Scam का नया तरीका! Ola ड्राइवर ने फोन पर फेक अमाउंट दिखाया, लड़की ने बताया कैसे बची

ड्राइवर फोन में ज्यादा अमाउंट दिखने का नाटक करने लगा और बोला कि आपका पुराना पैसा बकाया होगा. उसने कहा कि अभी पूरा पैसा दो, बाद में एप पर शिकायत कर लेना.

Advertisement
पोस्ट में लड़की ने बताया उसके साथ स्कैम करने वाला था ओला ड्राइवर (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पोस्ट में लड़की ने बताया उसके साथ स्कैम करने वाला था ओला ड्राइवर (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उसके साथ Ola ड्राइवर स्कैम करने वाला था. लेकिन वो बच गई. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर ‘Whyshnahwe’ नाम के अकाउंट से एक पोस्ट किया है. उसने बताया कि ड्राइवर ने अपने फोन में फेक अमाउंट दिखाया. फिर वो कहने लगा कि अभी इतने पैसे देने होंगे, बाद में एप पर शिकायत कर देना. उसने कहा कि वो बेंगलुरु में थर्ड फेज जेपी नगर से विल्सन गार्डन जा रही थी. उसे बीच में ही अपनी ट्रिप खत्म करनी पड़ी. 

Advertisement

वो अपने पोस्ट में लिखती है, 'ड्राइवर ने रास्ते में कैब रोकी और फोन पर 749 अमाउंट दिखाया. जबकि यहां का अनुमानित किराया 254 रुपये है.' उसने कहा कि वो इससे हैरान थी. ड्राइवर फोन में ज्यादा अमाउंट दिखने का नाटक करने लगा और बोला कि आपका पुराना पैसा बकाया होगा. उसने कहा कि अभी पूरा पैसा दो, बाद में एप पर शिकायत कर लेना. महिला को इसी बात से शक हो गया. 

महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने उसे कहा कि मुझे अमाउंट दिखाओ. उसने अपना फोन दिया. जैसे वो देख रहा था कुछ अजीब लगा. मैंने देखा कि बैकग्राउंड में ओला एप रनिंग में था (छोटे सर्किल वाला लोगो स्क्रीन के साइड में दिख रहा था). मैंने कहा कि ये असल अमाउंट नहीं है और वो मुझे स्क्रीनशॉट दिखाने लगा. मैंने लोगो पर क्लिक किया और एप खुल गया. मैंने देखा कि उसने अभी तक ट्रिप को एंड नहीं किया था. मैंने अनजान बनने की कोशिश की और उससे इस बारे में पूछा. तभी उसने फोन पीछे की तरफ खींच लिया और बोला कि वो पहले ही ट्रिप को एंड कर चुका है. मैंने कहा कि क्या मैं दोबारा देख सकती हूं. उसने इस बार मुझे अपना फोन नहीं दिया लेकिन दूर से ही दिखाया.' 

Advertisement

इसके बाद महिला ने एप में मौजूद रेड कलर के 'एंड ट्रिप' बार पर क्लिक किया और ड्राइवर से कहा, 'क्या आपने इसी तरह ट्रिप को एंड किया, सर?' रेडिट यूजर ने आगे बताया कि ड्राइवर इससे 'शर्मिंदा' हुआ और उसने एक शब्द नहीं बोला. इसके बाद लड़की ने उसे असल अमाउंट के हिसाब से जितना किराया था, वो दिया और वहां से चली गई. अब उसके पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement