'70 लाख लोन लेकर अमेरिका क्यों आते हो भाई...,' NRI ने बताई US की कड़वी सच्चाई

अमेरिका एक ऐसा देश है, जो दुनिया के नज़र में एक सपनों का देश है. दुनिया के हर कोने से लोग इस देश में किसी तरह से बसना चाहते हैं. फिर चाहे वो जॉब के ज़रिए हो या अमेरिका आकर एजुकेशन का सपना हो. अमेरिका ड्रीम हासिल करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. अमेरिका में एजुकेशन हासिल करने के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार होते हैं, इस उम्मीद में कि इसके जरिए उन्हें अमेरिका में रहने का मौका मिलेगा.

Advertisement
NRI ने बताई US की कड़वी सच्चाई (सांकेतिक तस्वीर-Pexel) NRI ने बताई US की कड़वी सच्चाई (सांकेतिक तस्वीर-Pexel)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

अमेरिका एक ऐसा देश है, जो दुनिया के नज़र में एक सपनों का देश है. दुनिया के हर कोने से लोग इस देश में किसी तरह से बसना चाहते हैं. फिर चाहे वो जॉब के ज़रिए हो या अमेरिका आकर एजुकेशन का सपना हो. अमेरिका ड्रीम हासिल करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. अमेरिका में एजुकेशन हासिल करने के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार होते हैं, इस उम्मीद में कि इसके जरिए उन्हें अमेरिका में रहने का मौका मिलेगा.

Advertisement

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में इंडियन को अमेरिका में ना आने की सलाह दे रहा है.. Reddit पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक भारतीय छात्र ने अमेरिका जाकर पढ़ाई करने वालों को खुली चेतावनी दी है. जिसमें कहा गया है कि अभी अमेरिका मत आओ, यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए नौकरी मिलना बेहद मुश्किल हो गया है.

अमेरिका बदल गया है...

पोस्ट बताया कि वह 2010 के दशक की शुरुआत में अमेरिका आया था, जब टेक इंडस्ट्री बूम पर थी और नौकरियों की भरमार थी, लेकिन आज हालात बदल चुके हैं.
पोस्ट में लिखा गया कि COVID के बाद अमेरिका बहुत महंगा हो गया है. कुछ चीज़ों की कीमतें तो 2019 से दोगुनी हो गई हैं.

छात्रों को सीधी सलाह: 'बिज़नेस करो, लोन मत लो'
पोस्ट में साफ कहा गया कि अमेरिकन यूनिवर्सिटी को 70 लाख रुपये देकर पढ़ाई करने मत आओ. अगर माता-पिता आसानी से 80-100 हजार डॉलर दे सकते हैं तो ठीक है, वरना उनका घर गिरवी रखकर लोन मत लो. इंडिया में रहो, छोटा सा बिज़नेस शुरू करो, ज्यादा पैसा कमाओगे.

Advertisement

‘पुराने भारतीय माइग्रेंट्स से हो रहा भेदभाव’
वहीं कुछ यूज़र्स ने पुराने माइग्रेशन वेव पर भी सवाल उठाए. एक यूज़र ने लिखा कि 2000s में जो भारतीय आए थे, वे खुद अनस्किल्ड थे और आज वही सबसे ज्यादा भेदभाव करते हैं. एक और यूज़र ने कहा कि अगर आप इंडिया में नौकरी नहीं पा सकते, तो अमेरिका में सर्वाइव करना और मुश्किल है.

‘2025 में अमेरिका आना सबसे खराब फैसला हो सकता है’
एक कमेंट में लिखा गया कि इंडस्ट्रीज स्ट्रगल कर रही हैं, बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. अगर H1B वीजा न मिले तो क्या करोगे? एक अन्य यूज़र ने जोड़ा कि यहां तक कि अमेरिकी नागरिक भी नौकरी बचाने के लिए जूझ रहे हैं. एक बार अस्पताल चले जाओ, तो 10 हजार डॉलर का बिल बन जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement